गाजीपुर। शहर स्थित ददरी घाट रोड सिद्धार्थ टावर के थर्ड फ्लोर पर पीएनबी मेटलाईफ इंश्योरेंस के ऑफिस में हवन पूजा कर नए सत्र 2025 व 26 की शुरुआत की गई इसमें पीएनबी मेट लाईफ इश्योरेंस के सिनीयर ब्रांच मैनेजर संजय कुमार मिश्रा ने कहा की कोई भी अच्छा कार्य करने से पहले पूजा पाठ करना जरूरी होता है और उन्होंने बताया कि पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस में अच्छी अच्छी पॉलिसी है जिससे आप जुड़कर एम्पलाई के रूप में कार्य कर सकते हैं और आपको इसमें फिक्स सैलरी प्लस इंसेंटिव भी मिलेगा व टीम बनाकर कार्य करने का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं साथ में ही आज पूजा के दिन चार लोगों ने फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में ही विदेश कॉन्टेस्ट में क्वालीफाई कर भगवान को समर्पित किया है और इसमें समय-समय पर विदेश यात्रा जो सैलरी व इंसेंटिव छोड़कर पीएनबी मेट लाइफ इंश्योरेंस भी देता है ।8423100615—9450566998
