गाजीपुर। सादात क्षेत्र के मरदापुर स्थित एक कॉलेज पर चौकीदार का काम करने वाले दौलतनगर ख़ुटहीं निवासी अनिल कुशवाहा (35) की ट्रेन की चपेट में आने से जान चली गई। परिजनों को हादसे की जानकारी शनिवार की सुबह हुई। सूचना पर पहुंची शादियाबाद थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार अनिल कुशवाहा मरदापुर स्थित कृष्ण सुदामा कालेज पर चौकीदार के रूप में काम करता था। विगत दिवस की भांति वह शुक्रवार की देर शाम घर से कालेज के लिए निकला। संभावना जताया जा रहा है कि गांव के पश्चिम तरफ रेलवे लाइन उस पार स्थित कालेज पर जाते समय पटरी पार करते समय किसी ट्रेन की जद में आ गया होगा और रात भर उसका शव वहीं पड़ा रहा। ग्रामीणों ने सुबह शव को देखकर पुलिस को सूचना दिया, तब जाकर पहुंची शादियाबाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
