गाजीपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और भाजपा के युवा नेता पंकज सिंह चंचल ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने दोनों नेताओं से विभिन्न विषयों पर वार्ता कर जानकारी ली। भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल ने बताया कि सैदपुर के अधिवक्ताओं की समस्या, जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में विकास कार्यों की सूची, सैदपुर क्षेत्र के उचौरी गांव में चौकी स्थापना और पिछले दिनों गोमती नदी में डूबे तीन बच्चों के परिजनों को अधिक से अधिक सहायता दिलाने की हमने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आप इतने दिनों बाद आये हैं तब हमने कहा कि हमने कई बार मिलने के लिए समय मांगा लेकिन समय नहीं मिल पाया, तब मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आप हर महीने मिलने आया करीये। उचौरी में हुए दोहरे हत्याकांड के संदर्भ में भी चर्चा हुई और सीएम योगी जी ने उचौरी में पुलिस चौकी के लिए भवन बनाने के पहल को काफी सराहा। उन्होने कहा कि मेहनत से विकास कार्य और संगठन को मजबूत करें जिससे आने वाले समय में जिले में भाजपा मजबूत हो।
