गाजीपुर भारत विकास परिषद द्वारा नूतन वर्ष की पूर्व संध्या पर भव्य मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन गांधी पार्क आमघाट में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बड़ौदा यूपी बैंक के डीआर एम अतुल शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नव वर्ष का शुभारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है, नव प्रभात का सूर्य अपने जीवन रश्मियों से हमारे जीवन को अद्भुत शक्ति व स्फूर्ति प्रदान करता है ।शुक्ल पक्ष की धवल चांदनी मानों अमृत वर्षा के द्वारा शरीर को विशिष्ट उमंग प्रदान करती है ।इसी दिन को नव सम्वत्सर के नाम से पुकारा जाता है ।इसी से किसी देश की प्राचीनता की जानकारी मिलती है ।भारत विकास परिषद के लोग बधाई के पात्र हैं जो इस अवसर पर यह आयोजन कर अपनी परंपरा से जुड़े रहने का प्रयास कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में संवत का प्रयोग सृष्टि के प्रारंभ से ही हो गया था अतः सतयुग में ब्रह्म संवत, त्रेता में वामन संवत ,द्वापर में कृष्ण संवत, तथा कलयुग में विक्रमादित्य राजा के नाम से विक्रम संवत का प्रचलन प्रारंभ हुआ ।इस भारतीय नववर्ष की शुरुआत में ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार आज के ही दिन नवरात्र का प्रारंभ हुआ, जिसमें जग जननी देवी शक्ति की पूजा का प्रावधान है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण बिहारी ने कहा कि भारतीय कालगणना के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नव समवत्सर का प्रारंभ माना जाता है ।परिषद के लोग बधाई के पात्र हैं जिन्होंने लगातार ढाई दशक से गाजीपुर में स इस पर्व को सर्वौलास के साथ मनाते हुए सामाजिक हित के लिए बराबर प्रयासरत है। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से खाकी बाबा सिद्धार्थ इंटर कॉलेज, दीप प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल, बैजनाथ इंटर कॉलेज, माधव सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,सरस्वती शिशु मंदिर रायगंज ,गंधर्व एकेडमी डमी, सेंट जॉन्स स्कूल , तथा सुशील कुमार गुप्ता द्वारा संचालित ओसियन ताइक्वांडो क्लब आदि के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने स्टॉल के साथ-साथ मनोहरी कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दी प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम बहुत ही मनोहारी रहा। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य विजय शंकर राय, पी एन सिंह, दिनेश कुमार सिंह, अशोक कुमार राय, जयप्रकाश वर्मा, दाऊजी उपाध्याय, अवधेश राय, अनिल कुमार उपाध्याय, व्यासमुनी राय , चन्द्रमा सिंह यादव पूर्व प्रधानाचार्य, एच एन एस यादव, शिवकुमार, कृष्णानंद तिवारी, जितेंद्र मोहन कृष्ण, सुशील अग्रवाल, अरविंद राय, सत्य प्रकाश ,सुख विलास, सुधीर सिंह, सुजीत वर्मा, अनुपम आनंद श्रीवास्तव, प्रवीण गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल ,बद्रीश श्रीवास्तव, पी पी त्रिवेदी, राजेश श्रीवास्तव, अरुण कुमार राय, संजीव गुप्ता ,रमेश यादव , उदयकांत , विजय वर्मा, डॉ उमा शर्मा अनीता यादव सुमनलता राय,निरुपमा उपाध्याय, मनोरमा राय सिंधु सीता पांडे संगीता केसरी माधुरी यादव अंजना राय , प्रतिभा सिंह आदि सहित संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता स्वामी विवेकानंद वह पार्क में स्थित गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ किया गया अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष शिवकुमार, संचालन जिला समन्वयक डॉक्टर अरुण कुमार राय , संयोजक संजय कुमार ने आए हुए अतिथियों का परिचय ,स्वागत भाषण प्रस्तुत तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संरक्षक इंजीनियर शिवकुमार श्रीवास्तव ने किया।
