Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / चौधरी चरण सिंह के नजदीकी गरीबों और किसानों के मसीहा स्व. नेम नारायण राय की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

चौधरी चरण सिंह के नजदीकी गरीबों और किसानों के मसीहा स्व. नेम नारायण राय की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। किसानों और गरीबों के मसीहा व चौधरी चरण सिंह के नजदीकी राष्‍ट्रीय लोक दल के पूर्व प्रदेश महासचिव स्‍व. नेम नारायण राय के 25वें पुण्‍यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर अपने प्रिय नेता के प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर लोगों ने उन्‍हे यादव किया। वक्‍ताओं ने कहा कि वरिष्‍ठ राजनैतिक, समाजसेवी और शिक्षाविद् स्‍व. नेम नारायण राय ने आजीवन निस्‍वार्थ भाव से किसानों, गरीबों और असहायों की सेवा किया। उनके किये गये कार्यो ने आज भी लोगों के दिलों में जिंदा रखा है। यह पुण्‍यतिथि राय साहब के द्वारा स्‍थापित अपने छोटे भाई के याद में भारत-चीन युद्ध में वीरगति को प्राप्त नायक स्वर्गीय राम नारायण राय जी की याद में स्थापित विद्यालय ग्राम ढढ़नी में संपन्न हुआ। उपस्थित गणमान्‍य लोगों ने उनके बारे में अपना संस्मरण सुनाया कैसे उन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष के बल पर गांव में विद्यालय नहीं था उन्होंने स्थापना करके गांव के बच्चे और बच्चियों के लिए एक विशाल कायम किया यह विद्यालय सन 1965 से ही संचालित है इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक प्रधानाचार्य पूर्व प्रधानाचार्य अध्यापक गण एवं कर्मचारी बंधु उपस्थित रहे.. सभी ने अपना संस्मरण सुनाया और उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने गांव के लिए एक शिक्षा मंदिर का स्थापना करके गांव के लिए एक अच्छा मिसाल बने ..सदैव उन्होंने गांव हित में सोच रही और 11 वर्षों तक गांव का प्रधान भी बनाकर उन्होंने  निहिस्वार्थ सेवा किया था। इसी क्रम में जिला राष्ट्रीय लोक दल गाजीपुर कार्यालय पर भी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा श्री स्वर्गीय नेम नारायण राय की पुण्यतिथि मनाई गई  सभी ने उनके साहस और सहयोग की भावना को नमन किया और उनको याद करके अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। राष्ट्रीय लोकदल गाजीपुर की जिला अध्यक्ष सूर्यनाथ यादव वरिष्ठ नेता और प्रदेश महासचिव रमाशंकर यादव प्रदेश सचिव जितेंद्र नाथ राय तथा हरिनारायण उपाध्यक्ष बलराम उपाध्यक्ष सीताराम यादव उपाध्यक्ष राम सिंह महासचिव बलराम यादव अनिल कुमार राय चंदन गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे सब ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा सभी ने अपना अपना संस्मरण बता करके उनके प्रति नतमस्तक हुए. और उनसे प्रेरणा लेकर के जीवन जीने के लिए संकल्प लिया। पुण्‍यतिथि कार्यक्रम का संचालन व आये हुए लोगों के प्रति आभार जितेंद्र नाथ राय ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

डा. संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर हुए सम्मानित

गाजीपुर। डा० संतोष कुमार सिह उप पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के प्रथम बार गृह क्षेत्र मे …