Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भाजपा के नवागत जिलाध्यक्ष का जखनियां और सैदपुर में हुआ भव्य स्वागत

भाजपा के नवागत जिलाध्यक्ष का जखनियां और सैदपुर में हुआ भव्य स्वागत

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने पार्टी परम्परा का पालन करते हुए पद प्राप्ति के बाद आज सोमवार को जिले के जखनियां तथा सैदपुर विधानसभा में भ्रमण कर वरिष्ठ नेताओं से भेंट मुलाकात कर उनके प्रति आभार धन्यवाद प्रकट किया इस अवसर पर जखनियां विधानसभा के सन शाइन पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारे संगठन की असली ताकत है इनके सम्मान व स्वाभिमान के लिए हम हर संभव काम करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आत्म निर्भर बनने के आह्वान के साथ उनके हर दुख सुख मे साथ रहने का वादा किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। तथा नवनियुक्त अध्यक्ष का जगह जगह फूल माला अंग वस्त्र से स्वागत अभिनन्दन किया गया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय मनिहारी मंडल के बरहट में पुर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के आवास पर ,अकराव महाविद्यालय अकराव, बहरियाबाद, सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंच कर बुढ़िया माई का दर्शन पूजन करते हुए परम पूज्य महंथ भवानी नन्दन यति जी महाराज से भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ,डा मूराहू राजभर,पारसनाथ राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय,सरोज मिश्रा, विपिन सिंह,अच्छेलाल गुप्ता, प्रमोद वर्मा,प्रदीप सिंह, रिपुंजय गुप्ता, धर्मवीर भारद्वाज,अशोक चौहान, दिनेश सिंह,ब्लॉक प्रमुख मसाला सिंह, योगेंद्र सिंह,अवधेश राय, संदीप सिंह सोनू,उमाशंकर यादव, उपेंद्र सिंह, मनोज यादव,झुन्ना सिंह, आदि मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सिपाही की बाइक चोरी

ग़ाज़ीपुर।नंदगंज थाने के सिपाही रत्नेश कुमार सिंह जो 112 नंबर पर कार्यरत है।वह नंदगंज के …