Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गांव-गांव में जनसंपर्क कर मुकेश यादव यदुवंशियों और पिछड़ों को करेंगे लामबंद

गांव-गांव में जनसंपर्क कर मुकेश यादव यदुवंशियों और पिछड़ों को करेंगे लामबंद

शिवकुमार

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के युवा नेता मुकेश यादव अब गांव-गांव में जनसंपर्क कर यदुवंशियों और पीडीए को जगाएंगे। पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि आने वाले त्रिस्‍तरीय पंचायती चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए पिछड़ों में राजनीतिक जागरुकता और एकता के लिए वह गांव-गांव जनसंपर्क करेंगे। उन्‍होने कहा कि गांवों में बड़े बुजुर्गों के साथ मिल बैठ कर यदुवंशी समाज के युवाओं में आ रही बुराइयों को दूर करने के लिए प्रयास किया जायेगा जिससे कि वह नशा, और गलत रास्‍ते को छोड़कर पढ़-लिखकर अपने मिशन में सफल हों। उन्‍होने कहा कि पीडीए के वोटों के बिखराव के चलते आज पिछड़ा समाज को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अखिलेश सरकार में जारी पिछड़ों के लिए छात्रवृत्ति को आधा कर दिया गया है और उसे खत्‍म करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। उन्‍होने कहा कि समय रहते पिछड़ों को जागरुक होना पड़ेगा जिससे कि आरक्षण के अस्‍तित्‍व को बचाया जा सके। इन्‍ही सब मुद्दों को लेकर वह जल्‍द ही गांव-गांव में जनसंपर्क करेंगे और पिछड़ों को लामबंद करेंगे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

महाकुंभ से नहाकर घर लौट रहे कार व पिकअप की आमने सामने टक्कर में सात लोग बुरी तरह घायल

गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र में विपरित दिशा में चल रहीं पिकअप गाड़ी के ड्राईवर ने …