Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर मेडिकल कालेज के परिसर में 200 वर्ष पुराने सती माता के मंदिर में विधि विधान से शुरु हुआ महापूजा

गाजीपुर मेडिकल कालेज के परिसर में 200 वर्ष पुराने सती माता के मंदिर में विधि विधान से शुरु हुआ महापूजा

गाजीपुर। महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासीय मेडिकल कालेज छावनी लाइन के परिसर में लगभग 200 वर्ष पुराने सती माता के मंदिर के जिर्णोद्धार और सुंदरीकरण के बाद मंगलवार को राधे-राधे परिवार के रविशंकर महाराज काशी के द्वारा तीन दिवसीय महापूजा का विधि विधान से शुभारंभ किया गया। सती माता के मंदिर को फूल, मालाओं से भव्‍य तरीके से सजाया गया। इस संदर्भ में मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि मेडिकल कालेज के परिसर में सती माता का लगभग 200 वर्ष पहले 1830 में स्‍थापित सती माता का आलौकिक मंदिर था समय के साथ ही मंदिर का स्‍वरुप जर्जर हो गया था। सती माता के मंदिर का जिर्णोद्धार कर नवनिर्माण कर सुंदरीकरण किया गया है। इस मंदिर में मां सरस्‍वती, राधाकृष्‍ण, शिव परिवार और हनुमान जी की मूर्ति की स्‍थापना की जायेगी। प्राण प्रतिष्‍ठा और महापूजा का आज शुभारंभ हो गया है। काशी के पंडित रविशंकर महाराज जी के देखरेख में विधि विधान से पूजा हो रहा है। इसका समापन 20 फरवरी को भंडारे के साथ होगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

महाकुंभ से नहाकर घर लौट रहे कार व पिकअप की आमने सामने टक्कर में सात लोग बुरी तरह घायल

गाजीपुर। जंगीपुर थाना क्षेत्र में विपरित दिशा में चल रहीं पिकअप गाड़ी के ड्राईवर ने …