गाजीपुर। मॉरीशस के रहने वाले गुरुदत्त छट्ठू अगले कुछ दिनों में भारत यात्रा पर आने वाले हैं ।इस यात्रा में वह कोलकाता के खिदिरपुर बंदरगाह पर भी जाने की योजना रखते हैं ।जहां से कई पीढियां पहले उनके पूर्व मॉरीशस के लिए रवाना हुए थे। गुरुदत्त ने बातचीत में अपने आगामी भारत यात्रा के बारे में बताया।उन्होंने बताया कि वह गिरमिटिया मजदूरों पर आधारित एक पुस्तक पर काम कर रहे हैं। इसी पुस्तक के शोध कार्य आदि के लिए वह भारत यात्रा पर निकलेंगे। उनके पूर्वज मूलतः झारखंड के बुंडू से आए थे ।उन्हें अपने पूर्वजों के बारे में जो जानकारी मिली है। उसके अनुसार उनके पूर्वज झारखंड में तमाशा दिखाते थे। गुरुदत्त ने बताया कि वह भी शौकिया तौर पर जादूगर है ।वह अब तक दुनिया के कई हिस्सों में मैजिक शो कर चुके हैं ।गुरुदत्त अपने पूर्वजों के नाम से प्रेरित होकर अपना पूरा नाम गुरुदत्त छट्ठू लिखते है। उन्होंने यह भी बताया कि पुस्तक के शोध आधारित कार्यो को लेकर उनकी भारत यात्रा के दौरान उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्य भी साथ रहेंगे ।पुस्तक के जरिए गुरुदत्त मॉरीशस सूरीनाम आदि स्थान पर रहने वाले गिरमिटिया के वंशज लोगों को अपनी वंशावली तलाशने में मदद करेंगे।गुरुदत्त के अनुसार 18 फरवरी को यात्रा के पहके चरण में मुंबई पहुँच कर वह आगे की यात्रा तय करेंगे।इस दौरान वह कोलकाता जाएंगे। यात्रा के अंतिम पड़ाव में वह गाजीपुर में अपने कुछ पुराने जानने वालों से मिलने आ सकते है।
