शिवकुमार
गाजीपुर। सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर राजकुमार पांडेय गाजीपुर विधानसभा में लगातार कई वर्षों से गतिमान हैं। सेवा के राजनीतिक सक्रियता से ही युवाओं, गरीबों और असहायों में उनकी एक नई पहचान बनी है। जिसके चलते सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के अजीज बने हुए हैं। राजकुमार पांडेय के राजनीतिक गतिविधियों को देखकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सेवा मार्ग से ही राजकुमार पांडेय सदर विधानसभा की दावेदारी ठोकेंगे। सपा के लिए सदर विधानसभा में ब्राह्मण कार्ड हमेशा लकी रहा है। युवाओं और खिलाडि़यों में काफी लोकप्रिय राजकुमार पांडेय अभी एलएलबी के छात्र हैं और परीक्षा दे रहे हैं। राजकुमार पांडेय ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि दिल्ली में मेरा पैतृक व्यापार है लेकिन हमारे पिता अपने जन्मभूमि करंडा के नारी पचदेवरा गांव से काफी लगाव रखते थे। उन्ही के पदचिह्नों पर चलकर हम भी अपने जिले और क्षेत्र से काफी लगाव रखते हैं। सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। मेरा प्रयास है कि मेरी जितनी शक्ति है उतना अपने क्षेत्रवासियों की सेवा करता हूं। मैं समाजवादी विचारधारा के परोधा दलसिंगार दुबे, कामरेड सरजू पांडेय की विचारधारा से प्रेरित होकर मैं असहायों की मदद करता हूं और धीरे-धीरे मैं साइकिल पर सवार होकर समाजवादी यात्रा पर निकल चुका हूं। मेरा लक्ष्य विधायक और एमपी बनना नही है बल्कि अपने पिछड़े सदर विधानसभा को एक नई पहचान देना है। मैं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलश यादव से काफी प्रभावित हूं और उनके बताये हुए मार्ग पर चलता हूं। जो उनका आदेश होगा वह स्वीकार होगा।