Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सपा के स्‍टार प्रचारको की सूची में विधायक जैकिशन साहू In, सांसद अफजाल अंसारी Out

सपा के स्‍टार प्रचारको की सूची में विधायक जैकिशन साहू In, सांसद अफजाल अंसारी Out

शिवकुमार

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी ने मिल्‍कीपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए 40 स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें से गाजीपुर जनपद से दो स्‍टार प्रचारक विधायक जैकिशन साहू, विधायक ओमप्रकाश सिंह और समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा को शामिल किया गया है। राजनैतिक गलियारो में सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव द्वारा स्‍टार प्रचारकों की सूची से लगातार कई चुनाव से सांसद अफजाल अंसारी को बाहर रखने पर काफी चर्चा है। सांसद अफजाल अंसारी प्रदेश में बड़ा मुस्लिम चेहरा है इसी बल पर वह लगातार मुलायम सिंह से लेकर अखिलेश यादव तक सपा में अपनी महत्‍वपूर्ण उपस्थिति बनाये रखते है और सपा के टिकट पर गाजीपुर लोकसभा से दो बार सांसद हो चुके है। विधायक मुख्‍तार अंसारी के निधन के बाद समाजवादी पार्टी ने सांसद अफजाल अंसारी को लोकसभा चुनाव 2024 में अपना उम्‍मीदवार बनाया और वह चुनाव जीत गये। कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्‍होने लोकसभा में शपथ लिया। इसके बाद प्रदेश में उपचुनाव हुए उसमें भी सपा के हाईकमान ने उनको स्‍टार प्रचारक नही बनाया और मिल्‍कीपुर जो प्रदेश का सबसे चर्चित विधानसभा का उपचुनाव है उसमे भी सपा ने उनको स्‍टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा है, जबकि स्‍टार प्रचारको की सूची में ऑजम खान का नाम है लेकिन वह जेल में है। राजनैतिक गलियारो में चर्चा है कि वैश्‍य समाज में भाजपा के वोटो में सेंधमारी के लिए समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व ने जैकिशन साहू को पूरे प्रदेश में ब्रांडिंग कर रही है। सपा के जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि गाजीपुर से विधायक जैकिशन साहू, विधायक ओमप्रकाश सिंह और सपा के राष्‍ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा का सूची में नाम शामिल है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: माय भारत-युवा कार्यक्रम के 400 मी. के दौड़ में रवि यादव प्रथम

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र, माय भारत ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान …