गाजीपुर। जनपद में कार्यरत समाजसेवी संस्था इनर व्हील क्लब की मंडलाध्यक्षा आशा अग्रवाल का जनपद में अधिकारिक आगमन हुआ | इस अवसर पर स्थानीय बंशी बाज़ार स्थित होटल नन्द रेजीडेंसी में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया | इस अवसर पर इनर व्हील अध्यक्षा विनीता सिंह तथा सचिव राजश्री सिंह ने पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया | अपने अधिकारी दौरे पर उन्होंने इनर व्हील क्लब गाजीपुर के कार्यों व अभिलेखों का अवलोकन किया | मंडलाध्यक्षा आशा अग्रवाल के हाथों जरूरतमंद को ट्राई-साइकिल एवं समाज में आर्थिक रूप से निर्बल लोगों को ठण्ड से बचने के लिए कम्बल तथा स्कूली बच्चों को ज्ञानवर्धक किताबे बांटी गयीं | उन्होंने समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किये गए कार्यों से अभिभूत हो हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया | अध्यक्षा विनीता सिंह ने बताया की उनकी इनर व्हील क्लब संस्था विगत 33 वर्षों से गरीब लड़कियों का विवाह कराना, भिन्न -भिन्न अवसरों पर पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत वृक्षारोपण, अन्नदान, वस्त्रदान, का कार्य करती आ रही है तथा भविष्य में इन पुनीत कार्यों को करते रहेंगी | इस अवसर पर अध्यक्षा विनीता सिंह व सचिव राजश्री सिंह के अतिरिक्त मंजू सेठ, रूबी संजर, सुमन सर्राफ, प्रीती रस्तोगी, अमिता धानुका, डॉ० नामिशा, अनीता शर्मा, रेनू चौहान, नैना सर्राफ, सरिता सेठ एवं प्राची सिंह आदि उपस्थित रहीं |
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …