Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शम्मे गौसिया पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज व हास्पिटल सहेड़ी गाजीपुर को बीएएमएस व पीजी कोर्स में प्रवेश की मिली अनुमति

शम्मे गौसिया पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज व हास्पिटल सहेड़ी गाजीपुर को बीएएमएस व पीजी कोर्स में प्रवेश की मिली अनुमति

गाजीपुर। शम्मे गौसिया पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज व हास्पिटल सहेडी गाजीपुर को भारत सरकार NCISM ने सीट 52 BAMS (UG) तथा पीजी कोर्स में 17 सीट (स्त्री प्रसूति-04 सीट, शल्य तंत्र-04 सीट, रोग निदान एवं विकृती विज्ञान-04 सीट तथा कायचिकित्सा-05 सीट) की अनुमति पत्र सं0- Ref. No. 3-4/U.P/MARB/2024-Ay (11) दिनांक 16.12.2024 के द्वारा अनुमति प्रदान कर दी है एवं माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ बैंच ने उ०प्र० शासन को निर्देश दिये है कि इनकी स्पेशल काउन्सिलिंग कराकर सीट भरने के निर्देश जारी किये है जिसके लिए अल्पसंख्यक संस्थान के प्रबन्धक डा० मो० आजम कादरी ने भारत सरकार NCISM एवं माननीय उच्च न्यायालय का तह दिल से शुक्रिया अदा किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सक्षम गाजीपुर के तत्वाधान में 600 मरीजो को हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण

गाजीपुर।  सक्षम काशी प्रांत गाजीपुर द्वारा आयोजित शहर गाजीपुर स्थित चितनाथ घाट आर्य समाज मंदिर …