गाजीपुर। त्रिलोकीनाथ मेमोरियल टूर्नामेंट गोरखपुर स्टेट लेवल क्रिकेट लीग 2024-25 आज का मैच गाजीपुर टीम और बस्ती टीम के बीच खेला गया| गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने जानकारी दिया की आज के मैच में गाजीपुर टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के लिए फैसला किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम से रघुराज 40 रन तथा के देवराज ने 21 रनों के बदौलत 10 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाया | बस्ती टीम के तरफ से शाहे आलम – 3, आदित्य -2, अद्विक -1, और रजीत -3 विकेट लिया | 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बस्ती टीम मैच के 36 ओवर के दुसरे गेद पर 156 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गयी | बस्ती टीम की तरफ से आयुष पाण्डेय ने सर्वाधिक 79 रन बनाया | गाजीपुर के तरफ से किशन-3, संदीप-3, आकाश-2 तथा ब्रिजेश- 2 विकेट लेकर 24 रनों से गाजीपुर टीम ने पहले मैच जीत लिया | गाजीपुर टीम से मैन ऑफ़ द मैच संदीप निषाद रहे और गाजीपुर टीम को पहली जीत की शुभकामनाये और टीम मैनेज़र रंजन सिंह उपस्तिथ थे |
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी
गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …