Breaking News
Home / खेल / गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन खेलकूद प्रतियोगिता में सन शाइन प्रथम, एमजेआरपी द्वितीय व शाहफैज को मिला तीसरा स्थान

गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन खेलकूद प्रतियोगिता में सन शाइन प्रथम, एमजेआरपी द्वितीय व शाहफैज को मिला तीसरा स्थान

गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वाधान में वार्षिक जनपद स्तरीय 15 दिवसीय अंतर स्कूल खेल कूद प्रतियोगिता का समापन दिनांक 08 दिसंबर 2024 को नेहरू स्टेडियम गाजीपुर में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर गाजीपुर प्रखर उत्तम जी एवं विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी न्यायिक मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी जी रही। एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र देकर एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह एवं नदीम अदहमी,उपाध्यक्ष अजय यादव, सचिव चंद्रशेखर सिंह,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा,मीडिया प्रभारी सुरेंद्र यादव आदि पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह दे कर के सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि महोदया को उपाध्यक्ष रिशु जलॉन ने अंगवस्त्रम देकर एवं हर्ष राय, श्री प्रकाश यादव, सुभाष कुशवाहा, मु0आरिफखान,अहसान राजा खान, विक्रमा प्रसाद मौर्य, पवन कुशवाहा, पप्पू यादव, बृजेश मौर्य, कृष्णानंद राय,औरंगजेब खान आदि लोगों ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर गाजीपुर प्रखर उत्तम ने अपने सम्बोधन मे कहा की खेल जीवन का महत्वपूर्ण व अभिन्न अंग है। जीवन मे खेल कूद का उतना ही महत्व है जितना पढ़ाई लिखाई का। यह सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है अपितु जीवन को अनुशासित बनाए, चरित्र एवं स्वास्थ्य निर्माण मे मदद करता है। एसोसिएशन ने जो खेल कूद का कार्यक्रम जिला स्तर पर सम्पन्न कराया है, यह बच्चों के सर्वांगीण विकास मे काफी सहायक साबित होगा। विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी न्यायिक मुहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी जी ने कहा कि खेल मे भाग लेने से खिलाड़ियों मे धैर्य , साहस, शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है उसके साथ ही सौहार्द , स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व टीम वर्क कि भावना के विकास मे भी सहायक सिद्ध होती है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एस डी एम न्यायिक मुहमम्दाबाद ने बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उनका हौसला अफजाई किया। वालीबॉल मे एम जे आर पी पब्लिक स्कूल गाजीपुर प्रथम, माँ शारदा चिल्ड्रेन स्कूल दूसरा व शाह फैज पब्लिक स्कूल व सन शाइन पब्लिक स्कूल  ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। , फुटबॉल मे  क्वालिटी एजुकेशन सेंटर उसिया प्रथम , इकरा मॉडल स्कूल ने दूसरा व एम जे आर पी पब्लिक स्कूल गाजीपुर, क्रिसेंट कान्वेंट स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ,चेस(ब्वॉयज) मे सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया प्रथम , एम जे आर पी पब्लिक स्कूल गाजीपुर ने दूसरा स्थान व शाह फैज पब्लिक स्कूल व रामदूत स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। , चेस (गर्ल्स) मे  एम जे आर पी पब्लिक स्कूल गाजीपुर प्रथम , दूसरा स्थान सेंट्रल पब्लिक स्कूल व तीसरा स्थान शाह फैज पब्लिक स्कूल व सन शाइन पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। कैरम-सिंगल बॉय्ज़ मे एम जे आर पी पब्लिक स्कूल गाजीपुर दूसरा स्थान एम जे आर पी अकैडमी तिवारीपुर , तीसरा स्थान सन शाइन पब्लिक स्कूल व डीडी पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया।  कैरम- सिंगल गर्ल मे सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया, दूसरा स्थान एम जे आर पी पब्लिक स्कूल गाजीपुर व तीसरा स्थान शाह फैज पब्लिक स्कूल व  सेंट्रल पब्लिक स्कूल  ने प्राप्त किया। कैरम डबल बॉयज मे शाहफैज पब्लिक स्कूल गाजीपुर ने प्रथम , दूसरा स्थान सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया व तीसरा स्थान एम जे आर पी पब्लिक स्कूल गाजीपुर व रामदूत इंटरनेशनल स्कूल ने प्राप्त किया। कैरम डबल गर्ल्स मे शाहफैज पब्लिक स्कूल गाजीपुर ने प्रथम दूसरा स्थान एम जे आर पी पब्लिक स्कूल गाजीपुर  तीसरा स्थान सन शाइन पब्लिक स्कूल व सेंट्रल पब्लिक स्कूल  ने प्राप्त किया। खो खो (बॉयज) मे एस एस देव पब्लिक स्कूल जमानिया ने प्रथम, शाह फैज पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान व तीसरा स्थान रामदूत इंटरनेशनल स्कूल ने प्राप्त किया। ।खो खो गर्ल्स मे प्रथम एस एस देव पब्लिक स्कूल दूसरा स्थान रामदूत इंटरनेशनल स्कूल व तीसरा स्थान माँ शारदा चिल्ड्रेन स्कूल ने प्राप्त किया।   कबड्डी (गर्ल्स) रामदूत इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर प्रथम, एम जे आर पी पब्लिक स्कूल गाजीपुर ने दूसरा स्थान व डालिम्स स्कूल गांधीनगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।कबड्डी (व्याज)सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया प्रथम , डालिम्स स्कूल गांधीनगर ने दूसरा व रामदूत इंटरनेशनल स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ अन्डर 19 बॉयज -ब्लॉसम अकैडमी जीवपुर ।100 मीटर दौड़ अन्डर 19- गर्ल्स सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया।100 मीटर दौड़ अन्डर 14 बॉयज एंड गर्ल्स- सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया।शॉर्टपुट अन्डर 19 – ब्वॉयज एंड गर्ल्स सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया।  लॉन्ग जंप अंडर 19 गर्ल्स सन शाइन पब्लिक स्कूल , लॉन्ग जंप अंडर 14 गर्ल्स एमजेआरपी अकादेमी ,लॉन्ग जंप अंडर 19 एमजेआरपी स्कूल , लॉन्ग जंप अंडर 14 बॉय्ज़ डिवाइन ग्लोबल स्कूल।शॉर्टपुट अन्डर 14-ब्वायज  डिवाइन ग्लोबल स्कूल जमानिया।शॉर्टपुट अंडर 14 गर्ल्स रामदूत इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर। 200 मीटर दौड़ अन्दर नाइनटीन बॉयज श्री धनेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल सिगीरिथा।200 मीटर दौड़ अन्दर नाइनटीन गर्ल्स ब्लॉसम अकैडमी जीवपुर।200 मीटर दौड़ अन्दर फोर्टीन बॉयज श्री धनेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल सिगीरिथा।200 मीटर दौड़ अन्दर फोर्टीन गर्ल्स सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया।400 मीटर दौड़ अन्दर नाइनटीन बॉयज सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया।400 मीटर दौड़ अन्दरनाइनटीन गर्ल्स धनेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल गाज़ीपुर।400 मीटर दौड़ अन्दर फोर्टीन (गर्ल्स) लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर।400 मीटर दौड़ अन्दर फोर्टीन ब्वॉयज इकरा मॉडल स्कूल बारा गाजीपुर।100 मीटर रिले अन्दर नाइनटीन ब्वॉयज एंड गर्ल्स सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया।100 मीटर रिले अन्दर फोर्टीन ब्वॉयज क्वालिटी एजुकेशन सेंटर उसिया।100 मीटर रिले अन्दर फोर्टीन गर्ल्स रामदूत इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर। सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया इस पूरे खेल में 14 गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम, 5 गोल्ड मेडल प्राप्त कर एमoजेoआरo पीo पब्लिक स्कूल दूसरा एवं 4 गोल्ड मेडल प्राप्त कर शाहफैज पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। अंत में गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वय नदीम अदहमी एवं रिशु जालान ने खेल मे प्रतिभाग करने वाले सभी टीमों का ,उनके पीटीआई ,अतिथि व इसमे सहयोग करने वाले सभी सम्मानित लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खेल कूद प्रतियोगिता का समापन किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

इजराइल, जर्मनी और जापान में नौकरी पाने के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! इजराइल जर्मनी एवं जापान में रोजगार के अवसर के सम्बन्ध में सेवायोजन विभाग द्वारा …