गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि त्रिलोकी नाथ मेमोरियल स्टेट लेवल टूर्नामेंट गोरखपुर में लीग मैच होना है जिसके लिए आज गाजीपुर की टीम गोरखपुर के लिए आज रवाना होगी। गाजीपुर टीम के खिलाड़ियों का नाम प्रीत राय, देवराज, रघुराज, आदित्य भूषण, दिव्यांशु ,पवन ,शुभम, किशन, संदीप तौफीक, आकाश ,विनीत ,बृजेश,भावेश और टीम मैनेजर रंजन सिंह। दिनांक – 09-12-2024 को बस्ती टीम vs गाजीपुर टीम से व दिनांक -10-12-2024 को गाजीपुर vs आजमगढ़ टीम के बीच एसटी ग्राउंड पर और दिनांक- 11-12-2024 को गाजीपुर व महराजगंज टीम के बीच शहारा ग्राउंड पर लीग मैच खेली जाएगी अन्य प्रयागराज ,अलीगढ़,खलीलाबाद, फैजाबाद, बहराइच, लखीमपुरखिरी, बाराबंकी टीमें लीग में प्रतिभाग करेगी ।श्री सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें आगे के मैचों में हिस्सा लेने का मौक़ा मिलेगा।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …