गाजीपुर। अर्श पब्लिक स्कूल जलालाबाद दुल्लहपुर, क्षेत्र में स्थित के प्रांगण में आज कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग में जिले और जिले से बाहर से ट्रेनर आए हुए थे। विद्यालय के कराटे कोच उमा कुमार की देखरेख में यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य ट्रेनर्स आरिफ हुसैन,बलिया कराटे सचिव,सलाउद्दीन अंसारी, गाजीपुर कराटे सचिव, कराटे कोच अनामिका कुमारी और मनोज कुमार भारती कराटे अध्यक्ष इत्यादि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनिल यादव जी थे। प्रशिक्षण के उपरांत बच्चों को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी बांटा गया। अर्श पब्लिक स्कूल जिले का तीसरा तथा दुल्लहपुर क्षेत्र का पहला विद्यालय है जहां कराटे ट्रेनिंग दी जाती है। कराटे केवल विद्यार्थी जीवन के नियमों का पालन करना ही नहीं सिखाता बल्कि यह आत्मरक्षा और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देता है। कार्यक्रम प्रधानचार्य सपना राय की देख रेख मे संपन्न हुआ।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर में 26 जनवरी को लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा बृजरोड बक्सुपुर गाजीपुर के सौजन्य से रेवतीपुर, भीखमदेव पट्टी में …