गाजीपुर। 19वीं सदी के महान समाज सुधारक व शिक्षाविद् महात्मा ज्योतिराव फूले के निर्वाण दिवस पर 28 नवम्बर 2024 को महात्मा ज्योतिराव फूले पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक व पूर्व सांसद मा0 जगदीश सिंह कुशवाहा जी ने फूले जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिराव फूले ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। वे समाज में व्याप्त जातिवाद , धार्मिक भेदभाव और छुआछूत आदि का विरोध किया और नारी शिक्षा को बढ़ावा देने में उनका विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा जी ने महात्मा ज्योतिराव फूले को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिराव फूले महिलाओं व पिछड़े और अछूतों के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए। वे समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने के प्रबल समर्थक थे। स्त्रियों की शिक्षा का अधिकार प्रदान करना, बाल विवाह का विरोध , विधवा विवाह और किसानों के हित के लिए ज्योतिराव फूले ने उल्लेखनीय कार्य किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह कुशवाहा, उप प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय, सुरेश प्रसाद चैरसिया, हरि कुशवाहा, कृष्णानंद तिवारी, संजीव अग्रहरि, सरस्वती सिंह, दिनकर सिंह, राजीव गुप्ता व समस्त शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गायत्री मंदिर मजुई सादात के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गाजीपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में …