Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में पीटीएम का हुआ आयोजन

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में पीटीएम का हुआ आयोजन

गाजीपुर। सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल मे आज पी. टी. एम. का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं द्वारा गत  मंगलवार को दीपावली के उत्सव को रंगोली और दिया निर्माण प्रतियोगिता के माध्यम से मनाया गया। नर्सरी से सीनियर वर्ग तक के छात्रों ने भाग लेते हुए रचनात्मकता व कौशल का प्रदर्शन किया । सुबह के सभागार के बाद बच्चों ने दिवाली के इस शुभ अवसर पर  संगीत अध्यापक अभिमन्यु यादव के मार्गदर्शन में बच्चों ने बहुत ही मनमोहक गीत प्रस्तुत किया जिसमें जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए और मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे। तत्पश्चात सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्र सेन तिवारी ने बच्चों अपना आशीर्वाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह गीत के द्वारा पूरी धरा पर उजाला हो और बच्चों का जीवन में भी हर जगह उजाला हो और  साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सभी लोग इस दिवाली एक दिया अपने अंदर के अंधेरे को दूर भगाने के लिए अवश्य जलाएं। तत्पश्चात दिया मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। दिया प्रतियोगिता में अदिति सिंह नर्सरी प्रथम स्थान,अंशिका एलजी ए प्रथम स्थान व शाश्वत वर्मा  यूकेजी ए प्रथम स्थान। वही सब जूनियर केटेगरी से हर्षित कुशवाह तीसरी कक्षा से प्रथम,जूनियर केटेगरी से रिया यादव आठवीं कक्षा से प्रथम और साइमा खान क्लास दसवीं कक्षा से प्रथम स्थान प्राप्त किए। उसके बाद रंगोली प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसमें सब जूनियर केटेगरी से यलो हाउस से खुशी यादव ,अंशिका कुमारी और गौसिया खान प्रथम स्थान पर रही। जूनियर केटेगरी से रेड हाउस के अंकित यादव ,सोनू यादव और श्रेया जयसवाल प्रथम रहे। सीनियर केटेगरी से ग्रीनहाउस और येलो हाउस दोनों प्रथम स्थान पर रहे जिसमें ग्रीन हाउस से अरमान खान ,नीतीश प्रजापति, पल्लवी पासवान वही पीला हाउस से रुबाब खान ,साहिल अहमद,आयुषी कुशवाहा बहुत ही आकर्षक और मनमोहन रंग-बिरंगे रंगोली बनाएं जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  दिया और रंगोली के निरीक्षण के लिए सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की निदेशक डॉ सुमन सिंह और ब्लाक शिक्षा खंड  आलोक यादव रहे। बच्चों के रंग-बिरंगे दीप व रंगोली देखने के बाद सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस की निदेशक डॉक्टर सुमन सिंह ने कहा कि दीपोत्सव पर्व मन के अंदर छिपी आसुरी शक्तियों को दूर करने और लोगों के प्रति आस्था के दीप जलाने का संदेश देता है। छोटे-छोटे बच्चों की ओर से बनाई गई  रंग बिरंगे दीप व रंगोली न केवल आकर्षण का केंद्र रही बल्कि रंगोली का हर रंग अलबेला दिखा जो विद्यार्थियों के समर्पण ,संस्कार व अनुशासन का सीख  का सशक्त प्रमाण था । सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती है।उन्होंने छात्रों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व प्रकाश ,आशा और अंधकार पर विजय का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने बच्चों को दीपावली पर पटाखे छोड़ते समय विशेष ध्यान देने से संबंधित संदेश दिए।तत्पश्चात सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर आती है तथा त्योहारों से संबंधित जागरूकता भी आती है। इस तरह की आयोजन से न केवल बच्चे अपने पारंपरिक त्यौहार एवं संस्कृति से परिचित होते हैं बल्कि लोगों को आपसी भाईचारा ,स्नेह और खुशी का संदेश के लिए भी प्रेरित करते हैं। इस उक्त   अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के निर्देशक अमित रघुवंशी व सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय,  सभी शिक्षक गण यथा उपप्रधानाचार्य आवेश कुमार,शिवांगी सिंह, अक्षयवर उपाध्याय,प्रकाश सिंह, अवनीश राय, श्रेया सिंह,विष्णु दत्त शर्मा , भोली त्रिपाठी, अभिषेक यादव, गुरुचरण चौधरी, निशा यादव,जानकी गुप्ता ,ऋतंभरा श्रीवास्तव ,विशेश्वर तिवारी, नीतिश शर्मा, श्वेता पांडे , अंकिता निषाद,कुशल सिंह, अंकित मिश्रा,सुनील सिंह, इंदुकला तिवारी, आशीष प्रजापति, नीतू विश्वकर्मा, अर्चना पांडे , प्रियंका राय,शिप्रा सिंह, श्वेता पाण्डे,चंद्रजीत यादव, अमरलेश यादव , अनन्या चौरसिया ,सुष्मिता यादव,धीरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …