गाजीपुर। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र हर्षित कुशवाह को बुद्ध परिनिर्वाण स्तूप स्थित बुद्ध संग्रहालय कुशीनगर मे सम्मानित किया गया। विदित हो कि सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण हेतु कुशीनगर भगवान बुद्ध का परिनिर्वाण स्थल की यात्रा रविवार को कराई गई थी। कक्षा 6 के छात्र हर्षित कुशवाह ने भगवान बुद्ध का आकर्षक चित्र बनाकर ले गए थे। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने छात्र के इस मेधा को परखते हुए उन्होंने बुद्ध संग्रहालय के अधिकारी श्री तेज प्रताप शुक्ला जी को विद्यालय परिवार की तरफ से उस पेंटिंग को भेंट किया। छात्र द्वारा बनाई हुई पेंटिंग को देखकर सरल स्वभाव के धनी विद्वान अधिकारी तेज प्रताप शुक्ला जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए उन्होंने इस पेंटिंग को बुद्ध संग्रहालय में प्रदर्शित करने हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन तंत्र प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षकों को हृदय से धन्यवाद दिए साथ ही सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की प्रतिभा और उनके अनुशासन की प्रशंसा की । उन्होंने फिर भविष्य में इस विद्यालय को तथा छात्र-छात्राओं को वहां घूमने हेतु निमंत्रण भी दिया। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने छात्र को बुद्ध संग्रहालय अधिकारी द्वारा दिया गया सम्मान सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल का सम्मान बताते हुए उन्होंने बुद्ध परिनिर्वाण स्थल समिति के सभी अधिकारी गण एवं सदस्य गण का विद्यालय परिवार के प्रबंधन तंत्र एवं शिक्षक गण तथा सभी छात्र-छात्राओं की तरफ से आभार जताया। सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोफेसर सानंद सिंह , काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी तथा सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के निदेशक डॉ प्रीति सिंह ने सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल परिवार को धन्यवाद देते हुए भविष्य में ऐसे ही मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किये। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार, अक्षय उपाध्याय, शिवांगी सिंह, श्रेया सिंह, भोली त्रिपाठी, अभिषेक यादव, प्रकाश सिंह, अमरलेश यादव, निशा यादव अंकित निषाद एवं समस्त शिक्षक गण ने छात्र की प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दिए।
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर के छात्र हर्षित कुशवाह को बुद्ध संग्रहालय कुशीनगर में किया गया सम्मानित
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
भड़सर में भगवान बिरसा मुंडा की मनाई गई जयंती, बोले सुरेंद्र खरवार- जनजातीय के लिए आजीवन किया संघर्ष
गाजीपुर। बिरनो ब्लॉक अन्तर्गत भड़सर पंचायत भवन पर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत …