गाजीपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रांगण में “काव्य एवं कहानी प्रतियोगिता मंचन” का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न पात्रों के चरित्र को अत्यन्त निपुणता से निभाया ,विशेषकर लक्ष्मण- मूर्च्छा एवं भगवान राम का विलाप अत्यन्त सराहनीय रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकता अखण्ड राय एवं प्रधानाचार्य कमलेश सिंह के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम के छात्रों द्वारा विभिन्न मानवीय मूल्यों को दर्शाया गया, गुरु की महिमा, गुण-दोष विवेचन माता-पिता की महत्ता, पर्यावरण सुरक्षा आदि को विशेष रूप से उद्घाटित किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतिभागी छात्रों की सूचि निम्नवत है। इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के मंचन से छात्रों का सर्वांगिण विकास होगा एवं उनकी प्रतिभा में निरन्तर निखार आएगा और हमारी राजभाषा हिन्दी समृध्द होगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य
गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …