Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमएलसी चंचल सिंह ने किया श्रीराम भक्त हनुमान जी के प्रतिमा का अनावरण, कहा- परम्परा को बचाने के लिए बच्चों को दिखाएं रामलीला

एमएलसी चंचल सिंह ने किया श्रीराम भक्त हनुमान जी के प्रतिमा का अनावरण, कहा- परम्परा को बचाने के लिए बच्चों को दिखाएं रामलीला

गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला मैदान लंका के गेट संख्या-3 पर श्रीराम भक्‍त हनुमान जी के विशाल प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को विधान परिषद संदस्‍य विशाल सिंह चंचल ने वैदिक मंत्रों और पूजा-पाठ कर किया। मंगलवार की दोपहर में करीब 12 बजे एमएलसी चंचल सिंह ने पूजापाठ कर रिमोट का बटन दबाकर मूर्ति का अनावरण किया। कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए विशाल सिंह चंचल ने कहा कि हमें अपनी अति प्राचीन सनातन धर्म की परम्‍परा को कायम रखने के लिए अपने बच्‍चों को रामलीला का मंचन जरुर दिखाना चाहिए। पश्चिमी सभ्‍यता से प्रभावित होकर बच्‍चे आज अपने मोबाइल में ही सिमट गये हैं जिससे उनका सर्वांगिण विकास हो नही पा रहा है। पुरुषोत्‍तम श्रीराम के चरित्र में पारिवारिक, समाजिक सभी तरह के उत्‍तम चरित्र शामिल हैं। जिससे कि परिवार, समाज, और देश का सर्वांगिण विकास होता है। श्रीराम के चरित्र में सुयोग पुत्र, पिता, भाई, दोस्‍त और देश और धर्म की रक्षा करने वाला योद्धा शामिल है। उन्‍होने कहा कि वर्तमान समय में कुछ अवसरवादी लोग राजनीति में आ गये हैं जो अपने फायदे के लिए मंदिर, मठों में जाते हैं और फिर उनका काम निकल जाने के बाद फिर मंदिर और मठों पर अभद्र टिप्‍पणी करते हैं ऐसे लोगों से सजग रहा है। उन्‍होने कहा कि अति प्राचीन रामलीला कमेटी को हमरा हर संभव हमेशा योगदान रहेगा। इसके लिए मैं अपने को भाग्‍यशाली समझूंगा। कार्यक्रम में पहुंचने पर एमएलसी चंचल सिंह का स्‍वागत रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्‍यों और शहर के गणमान्‍य लोगों ने किया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता रामलीला कमेटी के प्रभारी अध्‍यक्ष बीनू सिंह, और संचालन महामंत्री बच्‍चा तिवारी ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …