गाजीपुर। सिद्ध पीठ हथियाराम मठ जखनियां में शारदीय नवरात्र महोत्सव के प्रथम दिवस बुढ़िया माता का हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया मठ के पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति महाराज के तत्वावधान में नवरात्र पर्यंत चलने वाले धार्मिक अनुष्ठानों का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया पूरा मठ परिसर फूल मालाओं से सुसज्जित किया गया था महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज ने बताया कि शारदीय नवरात्र में महा पूजा एवं शतचंडी पाठात्मक महायज्ञ चल रहा है जिसके मुख्य आचार्य सुरेश त्रिपाठी एवं वैदिक वृन्द द्वारा किया जा रहा है जिसके मुख्य यजमान शिवानंद सिंह झुन्ना स परिवार हैं वहीं अन्य शिष्य मंडली में मठ परिवार के वाराणसी सहित हथियाराम के लोग हैं सुबह पूजन अर्चन के बाद महामंडलेश्वर श्री द्वारा महाप्रसाद के भंडारे का शुभारंभ भी किया गया उन्होंने आए भक्तों से कहा कि वे मठ में दर्शन पूजन के बाद महाप्रसाद अवश्य लें नवरात्र में हथियाराम मठ पर दर्शन पूजन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहती है सुरक्षा की व्यवस्था को देखते हुए सिद्ध पीठ हथियाराम चौकी सहित कोतवाली भुडकुडा एवं पीएसी बल तैनात किया गया है।
Home / ग़ाज़ीपुर / सिद्ध पीठ हथियाराम मठ में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …