Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / कौशल और डिजिटल जागरूकता रोज़गार के लिए महत्वपूर्ण- अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार सिंह

कौशल और डिजिटल जागरूकता रोज़गार के लिए महत्वपूर्ण- अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार सिंह

गाजीपुर। टेरी सभागार में महिंद्रा – नान्दी फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित छः दिवसीय रोज़गार कौशल और डिजिटल जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्थान के चेयरपर्सन और अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश अजीत कुमार सिंह ने कहा कि रोज़गार के लिए कौशल और डिजिटल जागरूकता अति महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की संयोजक डॉ० नीतू सिंह, विभागाध्यक्ष, बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन ने कार्यक्रम के उद्देश्य और छात्रों के लिए इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। महिंद्रा – नान्दी फाउंडेशन के ट्रेनर प्रीतम नायक और मुहम्मद शाकिब ने छात्राओं/ छात्रों को प्रशिक्षित किया और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। डॉ० अजीत प्रताप सिंह, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर एप्लीकेशन ने चेयरपर्सन और अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश श्री अजीत कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किय। धन्यवाद् ज्ञापन श्री राहुल आनंद सिंह ने दिया। कार्यक्रम में  डॉ० दिनेश सिंह, डॉ०अजातशत्रु सिंह, डॉ०आरिफ सुल्तान,डॉ० फ़ाती शफ़ात, नीतू सिंह, जतिंदर कुमार, डॉ० अमित प्रताप, कमला प्रसद गुप्ता, एवं समस्त शिक्षक तथा संस्थान के छात्र/ छात्राएं उपस्थित थे।  महिंद्रा की ओर से प्रतिमा नायक और शाकिब ने 6 दिनों तक ट्रेनिंग दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नाई समाज का कर्पूरी ठाकुर सेना के तत्वाधान में जिले का संगठन विस्तार, चंद्रशेखर ठाकुर बने नए जिलाध्यक्ष

गाजीपुर। बंशीबाजार गाज़ीपुर नाई समाज का कर्पूरी ठाकुर सेना के तत्वाधान में जिले का संगठन …