गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी, हरिशंकरी के तत्वावधान में हर साल आयोजित होने वाली अति प्राचीन रामलीला का मंचन आज दिन शनिवार, एकादशी 28 सितंबर से हरिशंकरी मोहल्ले में सांयकाल सात बजे विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया, राम चबूतरे पर आयोजित धनुष मुकुट पूजन समारोह में मंत्रों के साथ पूजन और आरती में गाजीपुर के उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम, सीओ सिटी सुधाकर पांडे, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद अग्रवाल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के साथ कमेटी के अन्य पदाधिकारी, सदस्य और विशिष्ट नागरिक उपस्थित रहे। उन्नीस दिनों तक चलने वाली इस रामलीला मंचन में आज हरिशंकरी में धनुष मुकुट पूजन, नारद मोह के और राम जन्म लीला का सजीव मंचन कलाकारों द्वारा मंचित किया गया, इस अवसर पर कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी ने बताया कि साढ़े चार सौ साल से अधिक समय से अनवरत चली आ रही इस राम लीला का मंचन तुलसीदास कृत रामचरित मानस के आधार पर तिथिवार किया जाता है, इस बार भी अति प्राचीन रामलीला का मंचन शहर के चिन्हित स्थानों पर होगा, कमेटी के पदाधिकारियों ने नगरवासियों को शुभकामना देते हुए सभी से इस आयोजन में सपरिवार उपस्थित होने की अपील भी की है। इस अवसर पर गोपाल जी पाण्डे, रोहित अग्रवाल, अजय पाठक, अशोक अग्रवाल, मनोज तिवारी, मयंक तिवारी, कुश त्रिवेदी, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी, छोटे शर्मा, कमलेश सिंह, प्रह्लाद पांडे के साथ अति प्राचीन रामलीला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे, पूजा कार्यक्रम पंडित लव त्रिवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार से संपन्न कराया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …