Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाज़ीपुर की अति प्राचीन रामलीला मंचन का एकादशी दिनांक 28 सितंबर सांय 7 बजे से होगा शुभारंभ

गाज़ीपुर की अति प्राचीन रामलीला मंचन का एकादशी दिनांक 28 सितंबर सांय 7 बजे से होगा शुभारंभ

गाजीपुर।  अति प्राचीन रामलीला कमेटी “हरिशंकरी” के तत्वाधान में प्रति वर्ष होने वाली परंपरागत राम चरित मानस के आधार पर मंचित होने वाली चलायमान रामलीला का मंचन “वंदे वाणी विनायको” के ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा एकादशी, दिनांक 28 सितंबर (दिन शनिवार) सांयकाल 7 बजे से अतिप्राचीन राम चबूतरा, हरिशंकरी गाजीपुर पर सांयकाल को सुनिश्चित है। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारियों और वालेंटियर्स के साथ राम सिंहासन, धनुष मुकुट पूजन कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, एसडीएम गाजीपुर प्रखर उत्तम, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) ज्ञानेंद्र नारायण एवम सीओ सिटी सुधाकर पांडेय जी के संयुक्त कर कमलों द्वारा होगा। इसके उपरांत 28 सितंबर प्रथम दिन की रामलीला मंचन में नारद मोह, रामजन्म लीला का भव्य प्रसंग सांयकाल 7 बजे से हरिशंकरी में ही आयोजित है। कमेटी द्वारा इस परंपरा गत भव्य रामलीला मंचन कार्यक्रम में आप सभी नगरवासियों के साथ आप सभी पत्रकार एवम छायाकार बंधुओं का भी स्वागत है। कृपया दिनांक 28 सितंबर दिन शनिवार “एकादशी” सांयकाल 7 बजे रामचबूतरा, हरिशंकरी गाजीपुर पर अपनी गरिमामई उपस्थिति सुनिश्चित करें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए संघर्ष कर रही है सपा- गोपाल यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर के सातों विधानसभा में PDA …