Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सीएम योगी से मिलीं राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत, सड़कों के विकास और निर्माण के लिए दिया प्रस्ताव

सीएम योगी से मिलीं राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत, सड़कों के विकास और निर्माण के लिए दिया प्रस्ताव

गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया। राज्यसभा सांसद ने मुख्यमंत्री योगी जी को जनपद ग़ाज़ीपुर की मुख्य सड़को के चौड़ीकरण और निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया। जनपद की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को अवगत कराते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कराने हेतु मुख्यमंत्री जी का विशेष ध्यान आकर्षित कराया। डा. संगीता बलवंत ने बताया कि जनपद की पीडब्ल्यूडी विभाग की बहुत सी ऐसी सड़के है जिनका चौड़ीकरण और निर्माण कराना अति आवश्यक है जिससे जाम की समस्या से निस्तारण हो सके और यात्रियों को कोई परेशानी ना हो। पहले से जनपद में स्वास्थ्य सेवा बेहतर हुआ हैं और आधुनिक एवं बेहतरीन सुविधाए प्राप्त हुई हैं आने वाले समय में जनपदवासियों को और बेहतरीन सुविधाएँ प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री जी ने जनपद गाजीपुर की राजनैतिक और सामाजिक विषयों पर संगीता बलवंत से चर्चा किया। राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत की पाँच पुस्तकों का विमोचन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है उसी सापेक्ष में राज्यसभा सांसद से साहित्यिक गतिविधियों पर भी चर्चा किए।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: व्‍यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …