Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अक्टूबर में होगा सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स ऐशो का महाधिवेशन

अक्टूबर में होगा सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स ऐशो का महाधिवेशन

गाजीपुर। सेवानिवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो जनपद शाखा गाजीपुर की मासिक बैठक डिप्लोमा इंजीनियर्स महा संघ के संघ भवन में ऐशो के जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि एसो का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है, प्रांतिय नेतृत्व के निर्देश पर अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में ऐशो का द्विवार्षिक महाधिवेशन प्रदेश अध्यक्ष,महा मंत्री के पर्यवेक्षण में कराया जायेगा,कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे ने सेवा निवृत कर्मचारी साथियों से अपील की कि इस आयोजन में तन मन धन से सहयोग करने का कष्ट करें।जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने एक माह में पांच सौ सक्रिय सदस्य बनाने की अपील की,कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ने विगत तीन साल के क्रिया कलाप का सम्पूर्ण विवरण बैठक में प्रस्तुत किया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर एस वर्मा एवम संरक्षक बरमेश्वर उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।मासिक बैठक का मुख्य आकर्षण पी जी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा हरिहर सिंह,एवम डा व्यास मुनि राय का ऐशो की सदस्यता ग्रहण करना रहा। पी जी कालेज के पूर्व प्रवक्ता डा श्रीकांत पाण्डेय ने ऐशो के अधिवेशन के सफलता की शुभ कामनाएं दीं। बैठक को मुख्य रूप से शिव शंकर यादव,बाल कृष्ण यादव,परिषद के जिलाध्यक्ष इं सुरेंद्र प्रताप यादव,जिला मंत्री बैज नाथ तिवारी,राम अवध यादव,अमर नाथ तिवारी,अमरअनूप सिन्हा,उग्रसेन सिंह, डी एन राय, इं राम नाथ ठाकुर, इं विजय शंकर राय, डा सुग्रीव सिंह, डा पी एन सिंह,पारस नाथ राय,राज किशोर सिंह, अक्षयबर राय, रामानुज राय, नरेंद्र सिंह, लल्लन सिंह, बिरेंद्र सिंह, जनार्दन सिन्हा, मुखम्मद अखलाक, श्री प्रकाश द्विवेदी,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव एवं संचालन जिला मंत्री जनार्दन सिंह एवम अम्बिका दूबे ने संयुक्त रूप से किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने दिन-रात परिश्रम कर सदस्यता लक्ष्य को किया हासिल

गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत को बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है …