गाजीपुर। औघड़ सम्प्रदाय के संत बाबा इंदल के 39वें बरसी पर कचहरी स्थित उनके समाधि पर भक्तजनों ने पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बाबा इंदल के समाधि स्थल के व्यवस्थापक गोविंद लाल श्रीवास्तव ने बताया कि बाबा इंदल सिद्धपुरुष थे। उन्होने 1985 में समाधि ले ली थी, तबसे लेकर आजतक हर वर्ष उनके बरसी पर पूजा-अर्चना और भंडारा का कार्यक्रम होता है। इस अवसर पर एडवोकेट रणजीत सिंह, दिनेश नारायण सिंह, श्याम किशोर सिंह, जयप्रकाश यादव, शशिकांत यादव, जितेंद्र बलवंत, मदन मोहन तिवारी, आदि भक्त मौजूद थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …