Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पंडित जी टाइल्स वाले ने किया गाजीपुर का नाम रौशन, आरएके कंपनी ने किया बेस्ट नेशनल अवार्ड से सम्मानित

पंडित जी टाइल्स वाले ने किया गाजीपुर का नाम रौशन, आरएके कंपनी ने किया बेस्ट नेशनल अवार्ड से सम्मानित

गाजीपुर। टाइल्‍स वाले पंडित जी के नाम से पूर्वांचल में मशहूर कमला टाइल्‍स एंड मार्बल के प्रोपराइटर दयाशंकर तिवारी ने गाजीपुर का नाम रौशन किया है। विश्‍व में टाइल्‍स क्षेत्र में ब्रांड नेम बहुराष्‍ट्रीय कंपनी आर ए के सेरेमिक्‍स कंपनी बेस्‍ट टाइल्‍स अवार्ड के लिए वेस्‍ट ली मेरेडियन होटल गुड़गांव दिल्‍ली बार्डर पर आयोजित सेमि‍नार में दयाशंकर तिवारी प्रोपराइटर कमला टाइल्‍स एंड मार्बल को कंपनी के सीईओ अनिल बिजावत ने नार्थ इंडिया में बेस्‍ट परफार्मेंस के लिए सम्‍मानित किया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में पंडित जी टाइल्‍स वाले ने आर ए के कंपनी के सीईओ अनिल बिजावत के साथ दीप प्रज्‍जवलित किया। कंपनी के सूत्रों ने बताया कि आर ए के सेरेमिक्‍स कंपनी ने पूरे भारत को तीन भागों में बांटा हैं। इस सेमिनार में करीब 750 डीलर भाग लिये हैं। नार्थ ईस्‍ट इंडिया के लिए सर्वश्रेष्‍ठ पुरस्‍कार गाजीपुर के पंडित जी टाइल्‍स वाले को मिला है। इससे पूरे जनपद में टाइल्‍स विक्रेताओं और ग्राहकों में खुशी की लहर है। पंडित जी बिजनेस मैन के साथ –साथ व्‍यवहार के कुशल व्‍यक्ति हैं। उनके ईमानदारी और व्‍यवहार की चर्चा जनपद के कोने–कोने में होती है। टाइल्‍स क्षेत्र में पंडित जी ने 30 साल पहले कारोबार शुरु किया और तबसे लेकर आजतक लगभग हर नये घर, मंदिर, होटल, काम्‍प्‍लेक्‍स में पंडित जी की टाइल्‍स लगी रहती है। कमला टाइल्‍स एंड मार्बल के शोरुम में ब्रांडेड टाइल्‍स बहुत ही कम कीमत में लोकल टाइल्‍स के रेट में बिक्री होती है। कमला टाइल्‍स एंड मार्बल जिले की ऐसी फर्म है जो सिर्फ ब्रांडेड टाइल्‍स सोमानी सेरेमिक्‍स लिमिटेड एवं वर्ल्‍ड वाइड टाइल्‍स आर ए के सेरेमिक्‍स दुबई वाली सिर्फ ब्रांडेड टाइल्‍स का बिक्री होता है। आर ए के सेरेमिक्‍स टाइल्‍स एक विश्‍व स्‍तरीय टाइल्‍स कंपनी है जो विश्‍व के 150 देशों में टाइल्‍स  बेचती है। पंडित जी टाइल्‍स वाले को 15 सितंबरर 2023 को आर ए के सेरेमिक्‍स टाइल्‍स कंपनी ने पूरे यूपी में प्रथम आने पर सम्‍मानित किया था। यह गाजीपुर के लिए गौरव की बात है। राष्‍ट्रीय स्‍तर के पुरस्‍कार मिलने पर पंडित जी टाइल्‍स वाले ने हर जनपदवासियों, भवन स्‍वामियों के प्रति आभार प्रकट किया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

लघु उद्यमों के अनुदान प्रतिपूर्ति के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया …