Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जखनियां के समस्या को लेकर आक्रोशित सपा नेताओं ने लगाए शासन-प्रशासन विरोधी नारे, सौंपा ज्ञापन

जखनियां के समस्या को लेकर आक्रोशित सपा नेताओं ने लगाए शासन-प्रशासन विरोधी नारे, सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर। जखनियां तहसील पर आज दोपहर 12:00 बजे से समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ़ राजू और पूर्व विधायक त्रिवेणी राम के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जखनियां तहसील गेट से शासन प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए 1:00 उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह के कार्यालय पहुंचे। वहां भी जमकर नारे लगाते हुए सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस महानिरीक्षक डीजीपी लखनऊ के संबोधित ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश उर्फ राजू  ने कहा कि मनिहारी मुख्य मार्ग से तहसील जखनिया व ग्राम न्यायालय होते हुए फद्दूपुर तक सड़क का पुनः निर्माण और चौड़ीकरण किया जाए। साथ ही भूडकुड़ा कोतवाली में फरियादियों के साथ निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जाती है जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल डॉक्टरों की तैनाती व हर दवा उपलब्ध कराया जाय ताकि लोगों कों सुबिधा मिल सके। राजकीय पशु अस्पताल में जल जमाव की समस्या दूर किया जाए।सहित कुल सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह कों सौंपा गया। पूर्व विधायक त्रिवेणी राम नें कहाँ कि अगर ज्ञापन के मांगो कों पूरा नहीं किया गया तों 15दिन बाद पूरा सपा पदाधिकारियों के मौजूदगी में बड़ा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने मिडिया से वार्ता करते हुए कहा कि भुडकुड़ा पुलिस स्टेशन फरियादी का निष्पक्ष सुनवाई नहीं करते है बल्कि शोषण पर अमादा है। इस मौके पर और विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गरीब राम,सपा के वरिष्ठ नेता रामदुलार राम,वजीर भारेती, हेसामुद्दीन, राम लक्ष्मन यादव, रंगीला यादव,लल्लन कुमार,संदीप कुमार, राम नगीना यादव, राम विजय यादव,संतोष यादव, दीपक यादव पूर्वांचल, पिंटू यादव,जितेंद्र यादव,अवधेश यादव, राजू राजभर,राजेश प्रसाद, जसवंत चौहान, सुरेंद्र यादव, प्रदीप यादव,सोनू यादव, आकाश यादव,सरवन यादव, अभिषेक यादव, विशाल यादव, निसार अहमद, रिजवान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ.प्र. महिला आयोग के सदस्‍य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …