गाजीपुर। सुरेंद्र सिंह मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर ने बताया कि शांतिकुंज की तर्ज पर नौ दिनों की जगह पर साथ दिवसीय संजीवनी साधना सत्र चलाया जाए पूर्वांचल के कार्यकर्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम आयोजित है जिनके पास शांतिकुंज जाने का समय और साधन नहीं है वह गाजीपुर में ही इसका लाभ प्राप्त कर सकें इस मंगल कामना के साथ उक्त कार्यक्रम आयोजित है। अतः दिनांक 28 अगस्त 24 से 3 सितंबर 24 तक सात दिवसीय संजीवनी साधना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर पूर्ण तया आवासीय होगा 7 दिनों तक किसी को भी किसी भी कीमत पर शक्तिपीठ से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी सभी कार्यकर्ता भाइयों से अनुरोध है कि आप इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं। पूर्व सूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की बात कही गई है इसमें संशोधन करते हुए अनुरोध है कि आप ऑफलाइन भी अपने आगमन की सूचना दिनांक 27 अगस्त 24 तक निम्नांकित संपर्क नंबरों पर सूचना दे सकते है। संपर्क सूत्र 9415821260, 9569616292, 9005818392, 9506115130, 6388679139, 9454528354 है। दिनांक 27 अगस्त 24 को सायं काल ४-३० तक पहुंचाना अनिवार्य होगा सायं काल 6:00 बजे संकल्प कराया जाएगा। प्रशिक्षार्थी अपने साथ दैनिक प्रयोग की वस्तु लेकर आएंगे जैसे मंजन ब्रश साबुन तेल कंघा शीशा चादर तकिया नहा कर कपड़ा बदलने का सामान हो सके तो भारतीय वेशभूषा में आवें।
Home / ग़ाज़ीपुर / गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर के तत्वावधान में 28 अगस्त से 3 सितंबर तक चलेगी संजीवनी साधना प्रशिक्षण शिविर
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …