गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08.08.2024 को थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय हमराह पुलिस बल के मलिकपुरा मोड़ से युवक की गाड़ी में जान से मारने की नियत से टक्कर मारकर घायल कर उसका अपहरण कर चले गये इस सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 108/24 धारा 140(2) बीएनएस थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर से सम्बन्धित बरामदगी एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था इसी क्रम में सूचना मिली कि एक ब्रेजा गाड़ी बिना नम्बर की अमरुपुर से होते हुए कुनआन की तरफ जा रही है, जिसमें कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष भाँवरकोल मय हमराह कनुआन की तरफ से धनेठा वाली रोड पर आ गये कि धनेठा और कनुआन के मध्य रोड के सामने से एक ब्रेजा गाड़ी बिना नम्बर की आते हुए दिखाई दी जिसको रोककर के चेक किया गया तो तीनों अपहरण कर्ता मय अवैध असलहा के व अपहृत/पीडित के मिले। जिन्हें गिरफ्तार किया गया एँव अपहृत/पीडित को तत्काल हास्पिटल भेजवाकर प्राथमिक उपचार कराते हुए जिला चिकित्सालय भेजा गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता –
01नन्दू राय उर्फ जयप्रकाश राय पुत्र विजयबहादुर राय निवासी ग्राम सोनाड़ी थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर उम्र 23 वर्ष
02.धर्मेन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व0 हरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम बेटावरकलाँ थाना जमानिया जनपद गाजीपुर उम्र 24 वर्ष
03.पीयूष राय पुत्र संजय राय निवासी ग्राम टिसौरा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर उम्र 24 वर्ष
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-
01.मु0अ0सं0 108/24 धारा 140(2) बीएनएस थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर
02.मु0अ0सं0 109/24 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
बरामदगी-
- तीन अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर
- तीन अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
- घटना में प्रयुक्त ब्रेजा गाड़ी रंग सफेद बिना नम्बर की