गाजीपुर। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के निधन के बाद नवागत पुलिस अधीक्षक ईराज राजा के नेतृत्व में पहली बार मुख्तार अंसारी गैंग के सहयोगी और पूरे प्रदेश में चर्चित प्रापर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग अभियान व वाँछित/ वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में न्यायालय सिविल जज(एस0डी0)(एफ0टी0सी0) गाजीपुर द्वारा जारी एनबीडब्लू मु0नं0 14501/21 धारा 138 NI Act. व फौ0मु0नं0 14502/21 धारा 138 NI Act. से सम्बन्धित अभियुक्त गणेश दत्त मिश्रा पुत्र शिवशंकर मिश्रा निवासी श्रीराम कालोनी रौजा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 58 वर्ष, जो IS-191 गैंग के सहयोगी/सदस्य को उसके घर से समय करीब 11.10 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गणेश दत्त मिश्रा के गिरफ्तारी के बाद जिले में चर्चाओं का बाजार गरम है। चर्चा है कि तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक ईराज राजा के नेतृत्व में गणेश दत्त मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद मुख्तार अंसारी गैंग के अन्य सदस्यों की उलटी गिनती शुरु हो गयी है। ज्ञातव्य है कि मुख्तार अंसारी के निधन के बाद सभी लोग मान चुके थे कि अब सारा मामला ठंडे बस्ते में चला गया है।
Home / अपराध / मुख्तार अंसारी गैंग के सहयोगी प्रदेश के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा गिरफ्तार
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …