Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डीएम गाजीपुर ने कलेक्‍ट्रेट का किया निरीक्षण, कार्यालयों में गंदगी देख डीएम नाराज

डीएम गाजीपुर ने कलेक्‍ट्रेट का किया निरीक्षण, कार्यालयों में गंदगी देख डीएम नाराज

गाजीपुर! जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्‍ट्रेट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अपर जिलाधिकारी वि0रा0, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी कक्ष एवं कोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होने इस दौरान रखे गये अभिलेखो की जॉच करते हुए अभिलेंखो को अपडेट रखने का निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होने जिला प्रोबेशन कार्यालय, रिकार्ड रूम, खनन कार्यालय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन कार्यालय, जिला सचिवालय एवं नजारत का निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन कार्यालय साफ-सफाई के अभाव के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यालय में साफ-सफाई का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होने सख्त निर्देश दिया रिकार्ड रूम मे किसी बाहरी/प्राईवेट  व्यक्ति के माध्यम से कार्य न कराया जाये, यदि इस तरह की सूचना प्राप्त होती है तो सम्बन्धित प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही तय है। जिला सचिवालय के प्रत्येक पटल का निरीक्षण कर साथ ही अभिलेखो/पत्रावलियों की बारीकी से जॉच करते हुए प्रत्येक पटल पर प्रभारी कार्मिको का नाम व पदनाम का नेम प्लेट लगाने का निर्देश दिया। उन्होने कार्मिको को निर्देश दिया किसी भी पटल पर प्रस्तुत फाईलो का निश्चित समयान्तर्गत निस्तारण करते हुए अग्रेतर कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया जाये। इसमे किसी स्तर की  क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी भू0रा0 अमरेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर चन्द्रशेखर यादव, डिप्टी कलेक्टर पुष्पेद्र पटेल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सिद्धपीठ हथियाराम मठ में हुआ कन्‍या पूजन का आयोजन

गाजीपुर। शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर शुक्रवार को सिद्धपीठ हथियाराम मठ में कन्या पूजन …