Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जायसवाल TVS, गाजीपुर में 18 जून को होगी TVS IQUBE के 2 नए मॉडल की लॉन्चिंग

जायसवाल TVS, गाजीपुर में 18 जून को होगी TVS IQUBE के 2 नए मॉडल की लॉन्चिंग

गाजीपुर। देश की अग्रणी टू व्हीलर कंपनी TVS, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, TVS IQUBE के दो नए मॉडल की लॉन्चिंग 18 जून 2024 को शाम 4 बजे जायसवाल TVS के महाराजगंज शोरूम पर करेगी। जायसवाल TVS के एमडी सुभीत जायसवाल ने बताया कि नए मॉडल्स, TVS IQUBE 09 और ST, एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रियल रेंज, 950 वाट का फास्ट चार्जर (2 घंटे में 80% चार्ज), 118+ फीचर्स के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन, एलेक्सा असिस्ट, 82 किमी/घंटा की टॉप स्पीड, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलर्ट, GPS, और TPMS जैसी सुविधाओं के साथ आएंगे। डिस्क ब्रेक के साथ 12 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, फ्लैट और बड़ा फुट स्पेस, चौड़ी और लंबी कुशन सीट, 32 लीटर का स्टोरेज स्पेस, और मजबूत बॉडी इसे TVS की पेट्रोल गाड़ियों जैसा अनुभव कराती है, जो इसे फेवरेट फैमिली स्कूटर बनाती है। TVS का भरोसा, मजबूत नेटवर्क और जायसवाल TVS के सर्व सुविधा युक्त सर्विस सेंटर अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपनाने को और भी सुगम बनाते हैं। जायसवाल TVS के डायरेक्टर शिवशंकर प्रसाद ने सभी ग्राहकों को नई गाड़ी का टेस्ट ड्राइव करने हेतु आमंत्रित किया और बताया कि 18 जून को लॉन्चिंग के अवसर पर कंपनी द्वारा ₹12,300/- का कैशबैक दिया जा रहा है, जिससे एक्स-शोरूम कीमत ₹94,999/- हो जाएगी। फाइनेंस की सुविधा मात्र ₹10,000 जमा करके 5.99% ब्याज दर पर उपलब्ध है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सपाइयों ने लिया देश की रक्षा करने का संकल्प

गाजीपुर। अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जिलाध्यक्ष …