गाज़ीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के नवापुरा यूसुफपुर के रहने वाले हाफिज मुहम्मद अय्यूब अंसारी के लड़के मुहम्मद हामिद अंसारी ने पिछले 26 मई को आयोजित प्रतिष्ठित जी एडवांस प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 3119वां और ओबीसी में 548वां रैंक हासिल कर सफलता की मंज़िल को प्राप्त किया है। उनकी सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग उनके घर पहुंचकर हामिद और उनके पिता को बधाईयां दे रहे हैं। गौरतलब है कि हामिद अंसारी बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने कक्षा 3 तक की पढ़ाई क्षेत्र के ही जागृति स्कूल और कक्षा 4 व 5 की पढ़ाई एमजेआरपी एकेडमी से पूरी करने के बाद कक्षा 6 से 10 तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय गाजीपुर से की है। हामिद बचपन से ही अपनी कक्षा के होनहार छात्रों में रहे हैं। हामिद अंसारी को अपने माता-पिता विशेषकर बड़े भाई गुलाम गौस अंसारी के अलावा नवोदय विद्यालय के प्रिन्सिपल श्री एकरामुद्दीन सिद्दीकी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। हामिद की मेहनत और लगन को देखकर श्री एकरामुद्दीन सिद्दीकी ने विश्वास जताया था कि हामिद एक दिन आईआईटी की परीक्षा जरूर पास करेगा। पूर्व सभासद सरफराज़ अंसारी ने मीडिया को बताया कि हामिद की सफलता ने हमारे नगर समेत क्षेत्र के प्रतियोगी छात्रों के लिए प्रेरणा के द्वार खोल दिए हैं। आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी। बधाई देने वालों में तालीमी बेदारी की ओर से डॉ॰ वसीम अख्तर, शहीद रामदुलार यादव के भाई रामदरस यादव, समाज सेवी एजाज अंसारी, पूर्व सभासद सरफराज अंसारी, पूर्व सभासद शमशाद खां, पत्रकार वसीम रज़ा, मुख्य टीटीसी परवेज अंसारी, इम्तियाज अहमद, जवाहिर अंसारी वगैरह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Home / ग़ाज़ीपुर / जेईई एडवांस परीक्षा में सफ़लता हासिल कर हामिद अंसारी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए बने प्रेरणाश्रोत
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …