गाजीपुर। दीप्ति कुशवाहा तीसरी अटेम्प्ट में नीट की परीक्षा में 682 अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र के साथ जिले का नाम रोशन किया है। इनके पिता सम्राट अशोक क्लब के जिला महासचिव राजकुमार सिंह कुशवाहा सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक अफजलपुर जंगीपुर गाज़ीपुर है। इनकी माता किरण कुशवाहा सहायक अध्यापक अमर शहीद बालिका इंटर कॉलेज शहीद गांव चंदौली है। इसी क्रम में नेहा कुशवाहा चौथी अटेम्प्ट में नीट की परीक्षा में 702 अंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र के साथ जिले का नाम रोशन किया है। इनके पिता उमेश कुशवाहा ग्राम मढियावढीह (मीरानपुर) पोस्ट व थाना नोनहरा जिला गाजीपुर के निवासी हैं। उनके पिता वर्तमान समय में दिल्ली में फूड फर्स्ट के एक छोटी सी दुकान चलते हैं तथा माताजी दिल्ली में ही सिलाई करती है।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर की बेटी नेहा कुशवाहा व दीप्ति कुशवाहा ने नीट परीक्षा पास कर जिले का नाम किया रौशन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …