Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / धुवार्जुन में रुद्र महायज्ञ व संगीतमय रामकथा 15 जून से

धुवार्जुन में रुद्र महायज्ञ व संगीतमय रामकथा 15 जून से

गाजीपुर। बाबा चॊमुखनाथ धाम धुवार्जुन परिसर मे आगामी 15 जून से 21 जून के बीच सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ व बृहद भण्डारा चकेरी धाम के महन्थ संत त्रिवेणीदास जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य जयप्रकाश दास फलहारी के नेतृत्व मे आयोजित है। जिसकी कलश यात्रा 15 जून शनिवार को प्रातः 7 बजे,अग्नि प्राक्टय 16 जून दोपहर 01 बजे,पूर्णाहूति व विशाल भण्डारा 21 जून दोपहर 12 बजे से आयोजित हॆ।कार्यक्रम के बीच मे प्रतिदिन सायं 6 बजे से रांत्री 9 बजे के बीच संगीतमय रामकथा आयोजित हॆ।यज्ञ मण्डप निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा हॆ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन,मन,धन से सभी लोगो की सहभागिता आवश्यक हॆ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ईंट-भट्ठा के लिए डीएम ने जारी किया गाइडलाइन

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सूचित किया है कि प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन, भूत्तव एवं …