गाजीपुर। सहकारी आवास समिति उत्तर प्रदेश के चेयरमैन आर पी कुशवाहा के नेतृत्व में आज कुशवाहा बंधुओ की एक बैठक हुई। जिसमें सांसद अफजाल अंसारी के बयान डिप्टी सीएम केशव मौर्या माफिया है कि निंदा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए आरपी मौर्या ने कहा कि सांसद अफजाल अंसारी को न्यायालय से गैंगस्टर के मामले में सजा सुनाई गयी है। अब वह दूसरो के बारे में अनरगल बयान दें रहे हैं, आरपी कुशवाहा ने कहा कि जो व्यक्ति गैंगस्टर हो वह दूसरो के बारे में कैसे आरोप लगा सकता है, उनके अनुचित बयान से पूरा कुशवाहा समाज मर्माहत है, कुशवाहा समाज अपने अपमान का बदला आने वाले समय में लेगा। केशव मौर्या ने हमेशा गरीबो व पिछड़ो के हितो की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ते रहेंगे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति …