गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सनबाजार मुहल्ला निवासी सोने की शुद्धता की जांच करने वाले एक व्यवसाई के पुत्र का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिला। घटना से नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सनबाजार मुहल्ले में सोना गलाने व शुद्धता का जांच करते हुए सोना अदला- बदली का शीर्ष स्तर पर व्यवसाय करने वाले जयसिंह बम्बई वाले का परिवार रहता है। मंगलवार की रात में जयसिंह के बड़े बेटे संजय दुबले बीती रात अपने घर मे दरवाजा बंद कर संदिग्ध परिस्थितियों मे फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। गौरतलब रहे कि घर के सभी लोग घटना के वक्त मौजूद नहीं थे। परिवार के लोग कही बाहर गये हुए थे। बुधवार के तड़के वहां काम करने वाले युवक ने जब दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जबाब नहीं मिला। जब उसे शक हुआ तो उसने आसपास के लोगों से यह बात बताई। मौके पर मुहल्ले के लोग जुट गये। बाद में किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का दरवाजा किसी प्रकार खोला। अंदर का दृश्य देख सभी के रोंगटे खड़े हो गये । संजय का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। सूचना के बाद परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गये। परिजनों से बातचीत करने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में शहर कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय ने बताया कि मामला खुदकुशी का है। हालांकि अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …