गाजीपुर। गौतम बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिंदवलिया थाना कोतवाली गाजीपुर के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह कुशवाहा के उपर अज्ञात महिला द्वारा प्राणघातक हमला करने का प्रयास किया गया लेकिन प्रधानाचार्य के सक्रियता से वह बाल-बाल बच गये। प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह कुशवाहा ने थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है कि 16 मार्च की रात में मैं विद्यालय की आफिस में सोया हुआ था जब मैं रात के 3 बजे के करीब आफिस से बाहर निकला तो अज्ञात महिला जो हाथ में गड़ासा लिये हुए थी, हमे जान से मारने की नियत से दौड़ा दी। जिसके बाद हम सोर मचाते हुए भागकर आफिस का दरवाजा बंद कर दिये और शोर मचाने लगें, शोर सुनने के बाद वह महिला वापस बाउंड्री फांदकर भाग गयी। यह सारी घटना विद्यालय परिसर में लगें सीसी टीबी कैमरे में कैद हो गया है। इस घटना की चर्चा आज नगर में जोरो पर थी, पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
सफाईकर्मियों की लापरवाही से हरिहरपुर कालीधाम में सफाई का अभाव
गाजीपुर। गांवों की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों …