गाजीपुर। लोकसभा बलिया के जहुराबाद विधानसभा संचालन समिति की बैठक रविवार को बाराचवर ब्लॉक के सभागार में आहुत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जी जान से लग जाना होगा पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के निर्देश पर सारे कार्य सुचारू रूप से करें जिसमें मुख्य भूमिका मंडल अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, बुथ प्रमुख की होगी। बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा बलिया के प्रभारी मारकण्डेय शाही ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीड होते हैं उनके सहयोग के बिना कोई भी चुनाव नहीं जीता जा सकता है उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक बुथ स्तर पर काम करें और अपने दिए गए दायित्व का सही से निर्वहन करें जीत सुनिश्चित है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी जहुराबाद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बुथ स्तर के कार्यकर्ताओ को प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के लाभार्थियों तक पहुंचकर संपर्क करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से लोकसभा संयोजक राजीव मोहन चौधरी, श्याम राज तिवारी, धर्मेंद्र नाथ राय, संतोष कुमार गुप्ता, यशवंत सिंह मिथिलेश तिवारी, अच्छे लाल पासवान, निरंजन शर्मा, मयंक राय, नीतीश उपाध्याय, हरिशंकर राय, बंसी राम,दीपक सिंह,देवेन्द्र कुमार सिंह,मासूम हैदर,असगर अली,कंचन गिरि,रेखा वर्मा,विरेन्द्र राय,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख बृजेंद्र सिंह व संचालन विधानसभा संयोजक संपूर्णानंद उपाध्याय ने किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: व्यापारी को जान से मारने के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक …