Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / लोकसभा चुनाव में भाजपा का कर्ज उतारेगा पिछड़ा समाज – डॉ सन्तोष कुमार सिंह यादव

लोकसभा चुनाव में भाजपा का कर्ज उतारेगा पिछड़ा समाज – डॉ सन्तोष कुमार सिंह यादव

गाजीपुर। राज्यसभा चुनाव में पिछड़े समाज की बेटी और हम सभी की बहन डॉ संगीता बलवंत को राज्य सभा में भेजकर, भाजपा ने पिछड़े समाज का सम्मान बढ़ा कर जो एहसान किया है, गाजीपुर के सर्व समाज के साथ ही संपूर्ण पिछड़ा समाज आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत का समर्थन देकर, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाकर अपना कर्ज उतारने का काम करेगा। कोई कुछ भी कहे लेकिन आज सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसमे सभी समाज के लोगों को समान अवसर और सम्मान दिया जा रहा है।आज मोदी जी का नारा प्रत्यक्ष में सार्थक दिख रहा है सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास। जहां समाजवादी पार्टी झूठे पी डी ए की बात करती है और सम्मान किसी और को देती है, विशेषकर यादव समाज को तो अपना पिछलग्गू बनाकर सम्मान,विकास और राष्ट्र निर्माण की मुख्य धारा से दूर रखने का प्रयास करती है , जबकि भाजपा सर्व समाज के साथ ही आज यादव समाज को भी पूर्ण सम्मान देने का कार्य कर रही है तो अखिलेश जी के पेट में दर्द हो रहा है, जब डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो भी इनको पच नहीं पाता। समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है जितने यादव समाज के मजबूत लोग रहे उनको एक एक करके इन्होंने निपटा दिया, इनको बस अपने परिवार का व्यक्ति ही यादव समझ में आता है। आजमगढ़ में जब दिनेश लाल यादव निरहुआ जी सांसद बनते हैं तो भी उनको दर्द होता है, एक से एक यादव आजमगढ़ में थे परंतु सबको निपटा कर बस हम ही हम रहें, परंतु , यादव भगवान श्री कृष्ण को अपना आदर्श मानता है और प्रत्येक यादव आज चाहता है कि जैसे अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का दिव्य और भव्य मंदिर बना है वैसे ही क्रूर आतताईयों द्वारा तोड़े गए हमारे आराध्य देव श्री कृष्ण भगवान का भी मंदिर पूर्ण रूप से मुक्त होकर एक दिव्य और भव्य स्वरूप में स्थापित हो यह कार्य पूज्य योगी आदित्यनाथ जी और मोदी जी के ही सरकार में संभव है, इसीलिए सर्व समाज के साथ आज यादव समाज भी एक बार फिर से मोदी जी को प्रधान मंत्री बनाने के लिए कृतसंकल्पित है, और इस बार गाजीपुर अपनी जीत का नया इतिहास लिखेगा। बहन संगीता बलवंत जी को दिया गया सम्मान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 मई से शुरू

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर में स्नातक प्रथम वर्ष- बीए /बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर में …