Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्‍कूल गाजीपुर में एथलेटिक्‍स मीट सम्‍पन्‍न, डॉ. मारकण्‍डेय सिंह ने दिया विजेताओ को पुरस्‍कार

सत्‍यदेव इंटरनेशनल स्‍कूल गाजीपुर में एथलेटिक्‍स मीट सम्‍पन्‍न, डॉ. मारकण्‍डेय सिंह ने दिया विजेताओ को पुरस्‍कार

गाजीपुर। गांधीपुरम बोरशिया स्थित सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय एनुअल इंटर हाउस एथलेटिक्स मीट 2024 का समापन सफलतापूर्वक हर्सोल्लास् के साथ किया गया । आज प्रातः  ऊर्जा से परिपूर्ण कार्यक्रम का प्रारंभ सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय एवं सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी के पावन  कर कमलों द्वारा मां सरस्वती एवं मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। एनुअल इंटर हाउस एथलेटिक्स मीट 2024 का मुख्य अतिथि जनपद गाजीपुर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मारकण्‍डेय सिंह थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस की निदेशक डॉक्टर प्रीति सिंह  थी।  आज कक्षा नर्सरी से कक्षा 3 तक के छात्र छात्राओं का 50 मीटर रेस ,बैलून रेस , एप्पल ईटिंग रेस, ऑरेंज ईटिंग  रेस, लोंग जंप, ग्रेपस ईटिंग रेस तथा ड्रेस अप रेस की प्रतियोगिता कराई गई । सारी प्रतियोगिताओं के  प्रतिभागीयों ने अपने अपने खेल में हिस्सा लिए और प्रथम द्वितीय  एवं तृतीय स्थान भी प्राप्त किए । विद्यालय के चारों हाउस कर्मवीर हाउस, विवेकआनंद हाउस, सरदार पटेल हाउस एवं अंबेडकर हाउस के प्रतिभागीयओं में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल कुल 12 गोल्ड मेडल हसिल कर कर्मवीर हाउस के प्रतिभागीयओं ने एंटर हाउस अथलेटिक्स मीट 2023 -24 का चैंपियन ट्रॉफी जीत लिए । सभी विजेता प्रतिभागीयओं को मुख्य अतिथि डॉक्टर मार्कअंडे सिंह विशिष्ट तिथि डा प्रीति सिंह सत्यदेव हॉस्पिटल से डॉ  शैलएंद्र कुमार प्रजापति सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिगविजय अपअध्याय, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने सभी प्रतिभागीयओं को प्रमण पत्र एवं मेडल प्रदान किए। अपने शुभ कामना संदेश में मुख्य तिथि डा मार्कअंडे सिंह ने  सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजस की धरती को दिनों दिन प्रतिभा उत्पन्न करने वाली अपजा ऊ भूमि बताया और उन्होंने यह भी कहा की यह भूमि इतनी प्रतिभावान है की यहां एक छोटे बच्चे जो कक्षा नर्सरी से विद्यालय में दाखिला लेता है और अपने जीवन में उसको जो कुछ भी बनना होता है अपनी पुरी शिक्षा ग्रहण करने का कार्य सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजस में कर सकता है और अपने सपने को अपने माता-पिता के सपनों को सकार कर सकता है । उन्होंने कहा की अभी वह दिन दुर नहीं जो इस संस्थान के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह जो शिक्षा का अल ख गाजीपुर जनपद ही नहीं बालकी  पूरे प्रदेश के कोनेकोने में जगाने का पुनित कार्य कर रहे हैं यह विद्यालय सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजस के संस्थान बहुत जल्द ही विश्व विद्यालय के रूप में स्थापित होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा प्रीति सिंह ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को बधाई देते हुऎ सभी विद्यालय के शिक्षकों,  कर्मचारियों एवं मेधावी छात्र छात्राओं तथा प्रतिभागीयओं को हृदय के अंत स्थल से बधाई शुभकामनाएं एवं इसी तरह से भविष्य में कठिन  परिश्रम करके बुलंदी को हसिल करने के लिए प्रेरणा भी दी। प्रमाण पत्र एवं  मेडल वितरण के पश्चात सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने सभी प्रतिभागियों  का हौसला बढ़ाते हुए कहा की प्रतियोगिता में मेडल जीतना या हारना महत्वपूर्ण नहीं होता है बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेना सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है जो कार्य सारे प्रतिभागियों ने किया है। उन्होंने कहा कि सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेज की निदेशक डॉ प्रीति सिंह जी का आशीर्वाद सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल परिवार के साथ बना हुआ है जिससे पूरे शिक्षक गण तथा बच्चों पर उनका आशीर्वाद का छाया है, कवच है जिसे बच्चे इतनी धूप में भी थकान महसूस नहीं कर रहे हैं । उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को तथा कर्मवीर हाउस के हाउस मास्टर अवनीश राय एवं हाउस मिस्ट्रेस अंकित निषाद समेत सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। आकर्षक संचालन का कार्य विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार एवं शिवांगी सिंह ने किया इतना बड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य ने अपने विद्यालय टीम के सदस्यों जैसे अक्षय व उपाध्यक्ष, प्रकाश सिंह, विष्णु दत्त, अवनीश राय ,अभिमन्यु यादव, जानकी गुप्ता ,श्रेया सिंह, अक्षयवर उपाध्याय ,ऋतंभरा श्रीवास्तव, विशेश्वर तिवारी ,नीतीश कुमार, श्वेता पांडे, कोकिला तिवारी, अंकित निषाद, कुशाल सिंह ,पीडो,हेगा, गुरुचरण चौधरी ,सुनील सिंह, साक्षी सिंह, इंदू कला दुबे, भोली त्रिपाठी, निशा यादव, सूर्यकुमार उपाध्याय, श्वेता सिंह, अभिषेक यादव, सुलेखा त्यागी, आशीष प्रजापति एवं समस्त कर्मचारी गण को बहुत-बहुत बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएं दिए । रेफरी का कार्य  निशा यादव, हेगा एवं पेड़ों ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

प्रतिभावान छात्रा को प्रो. डा. रमेश कुमार ने पुरस्कार में दी साइकिल

गाजीपुर। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में सातवाँ और जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त …