Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर का नाम आईपीएस संतोष सिंह ने किया रौशन, देश के टाप 23 इनोवेटर ब्यूरोक्रेट में एसपी रायपुर का नाम हुआ शामिल

गाजीपुर का नाम आईपीएस संतोष सिंह ने किया रौशन, देश के टाप 23 इनोवेटर ब्यूरोक्रेट में एसपी रायपुर का नाम हुआ शामिल

गाजीपुर। देश के टाप 23 इनोवेटर ब्यूरोक्रेट मे रायपुर एसपी संतोष सिंह शामिल।लगातार नवीं बार रायपुर का एसपी बनाये जाने से प्रदेश मे रिकार्ड बनाकर गौरव हासिल कर गाजीपुर का नाम छत्तीसगढ़ मे रौशन किया। वर्तमान मे छत्तीसगढ़की राजधानी रायपुर मे एसपी बनाये गये है। आईपीएस संतोष सिंह के नाम कई वर्ल्‍ड रिकार्ड हे। देश के ब्यूरोक्रेट के कामकाज पर नजर रखने वाली संस्था ब्यूरोक्रेट इंडिया ने हाल ही मे पूरे देश मे सर्वे करके 23 इनोवेटर्स की लिस्ट जारी की है। इस सूची में छत्तीसगढ के आईपीएस व बिलासपुर जिले के एसपी संतोष सिंह को शामिल किया गया हॆ जो वर्तमान मे राजधानी रायपुर के एसपी पद पर कार्यरत है। संतोष सिंह मूल रुप से गाजीपुर जनपद के देवकली निवासी पत्रकार अशोक कुमार कुशवाहा के सबसे बङे पुत्र है। मझले पुत्र डा० शेलेन्द्र कुमार सिंह जखनियां सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर बाल रोग विशेषज्ञ व छोटे पुत्र डा० धर्मेन्द्र कुमार सिंह शिलांग युनवर्सिटी में असि० प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। आईपीएस संतोष सिंह के द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के चलते बिलासपुर जनपद अपराध में काफी गिरावट आया है जिसके चलते संस्था ने चयनित सूची मे शामिल किया है। संस्‍था ने यह सम्मान देश के भर के 23 अधिकारियों को दिया है। संतोष सिंह 2011 आईपीएस बैच के अधिकारी है जो छत्तीसगढ कैडर के भारतीय पुलिस अधिकारी है। अपने करियर में कोरबा, राजनंद गांव, कोरिया, रायगढ, महासमुन्द्र, नारायणपुर, और कोंडागांव जिलो में एसपी पद पर कार्य कर चुके है। इसके अलावा नक्सली क्षेत्र सुकमा में नक्सल आपरेशन व दुर्ग में सीएसपी पद पर कार्य करते हुए सफलता हासिल किया है। महासमुंद मे चैम्पियन आफ चेन्ज पुरस्कार उप राष्ट्रपति द्वारा दिया गया। रायगढ मे फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग पुरस्कार, अंतराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका मे इन्टरनेशनल एसोसिएशन आफ चीपस पुलिस संगठन द्वारा प्रतिष्ठित आईपीएस पुरस्कार के लिए चुना गया।भारत सरकार के गृह मंत्रालय बीपीआरडी एण्ड डी द्वारा 30 सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट पुलिसिंग मे मान्यता दी गयी हॆ।रायगढ मे कोविद के दॊरान एक दिन मे 12-37 लाख मास्क वितरित करने का विश्व रिकार्ड बनाया हॆ।वही महासमुंद मे सबसे अधिक बच्चो को आत्म रक्षा प्रशिक्षण देने का विश्व रिकार्ड हॆ।ब्यूरोक्रेट इंडिया 2020 मे गुड गवर्नेस अवार्ड देकर सम्मानित कर चुका हॆ।बिलासपुर मे पूर्ण रुप से सफल होने पर रायपुर के एसपी बनाये गये हॆ। आईपीएस संतोष सिंह स्नातक व स्नातकोत्तर बीएच यू वाराणसी से किया जिसमे दोनो मे विश्वविद्यालय मे टाप कर स्वर्ण पदक हासिल किया।यूजीसी नेट जेआरफ भी उत्तीण किया। जेएनयू मे एमफिल करने बाद वर्तमान मे संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के काम काज पर पीएचडी कर रहे हॆ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

ढाई लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे …