Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / बंजारा समाज को लेकर ओमप्रकाश राजभर सपा के गढ़ सैफई, कन्नौज के किलों में लगाएंगे सेंध

बंजारा समाज को लेकर ओमप्रकाश राजभर सपा के गढ़ सैफई, कन्नौज के किलों में लगाएंगे सेंध

शिवकुमार   

गाजीपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अब बंजारा समाज को साथ लेकर सपा के अभेद कि‍ले सफैई कन्‍नौज आदि पश्चिम जिलों में सेंध लगायेगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संगठन के पदाधिकारी बहुत तेजी से पश्चिम के जिलों में बंजारा समाज बाहुल्‍य गांवों में जाकर उन्‍हे अपने पार्टी के रीति-नीति को बताकर उन्‍हे अपने साथ लेकर चलने की बात कर रही है। पश्चिम जिलों में अधिकांश भागों में बंजारा समाज के लोग अभी भी उपेक्षित हैं क्‍योंकि अभी तक सपा-बसपा सरकारों में उनके गांवों को अम्‍बे‍डकर गांव या लोहिया गांव जैसे विकसित गांवों से नही जोड़ा है। जिसके चलते यह गांव आज भी उपेक्षा के शिकार हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लोग सैफई के बंजारा बाहुल्‍य गांव लछवाई रणवीरनगर, सुगंभपुर, भगवानपुरा, नगलातेज, बमुरी, रामनगरबुआपुर, हननाथपुर, कृपालपुर, झबरापुर, भूपतिसराय, रानीपुरा, नरैनी आदि सैकड़ों गांवों में जाकर बंजारा समाज को अपने पार्टी से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। सुहेलदेव के आकर्षण के आकर्षित होकर बंजारा समाज भी उनके साथ बहुत तेजी से जुड़ रहा है। जिसके फलस्‍वरुप सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कई बंजारा बाहुल्‍य क्षेत्रों में जनसभा भी किया। गिरीश नायक बंजारा विमुक्‍त घुमन्‍तु अर्ध जनजाति महासंघ के प्रदेश अध्‍यक्ष ने बताया कि सुभासपा का प्रभाव बहुत तेजी से बंजारा बाहुल्‍य क्षेत्रों में बढ़ रहा है। बंजारों का विश्‍वास ओमप्रकाश राजभर के प्रति बढ़ा है। सुभासपा के राष्‍ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने बताया कि सैफई, इटावा, फिरोजाबाद आदि पश्चिम जिलों में बंजारा बाहुल्‍य सैकड़ों गांव है लेकिन पूर्व की सरकारों ने उन्‍हे सरकारी योजनाओं से नही जोड़ा है। जिसके चलते वह आज भी उपेक्षित पड़े हुए हैं। सपा-बसपा वोट तो बंजारों से लेती है लेकिन उनका विकास नही करती है। उनको डर है कि इनका विकास हो जायेगा तो अपनी हिस्‍सेदारी मांगेंगे। सुभासपा ने बंजारा समाज का विकास करने के लिए संकल्‍प लिया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …