गाजीपुर। फेस्टिवल सीजन के सेल में शिवा हीरो लंका चुंगी ने रिकार्ड हीरो बाइक बिक्री कर लगातार 20 वर्षो से चले आ रहें अपने रिकार्ड को फिर से कायम किया है। इस अवसर पर शिवा हीरो के शोरूम में मैनेजमेंट ने कार्यक्रम आयोजित कर अपने कर्मचारियो को सम्मानित किया है। इस अवसर पर प्रोपराईटर विनोद सिंह बब्लू और पीके सिंह ने बताया कि पूरी टीम के मेहनत के बदौलत हम लोगो को यह मुकाम हासिल हुआ है। ग्राहको के लिए संतुष्टि ही मेरा लक्ष्य है, इस बात को हमेशा हम प्राथमिकता देते है। जिसके चलते सेल्स के साथ-साथ सर्विंस पर सबसे ज्यादा हमारा फोकस रहता है। हीरो बाइक सवार को किसी भी प्रकार की तकनिकी समस्या को तत्काल दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करते है। इस अवसर पर एरिया सेल्स मैनेजर निरझर उपाध्याय ने सभी कर्मचारियो को बधाई दी। इस अवसर पर महाप्रबंधक मुन्ना सिंह और सेल्स मैनेजर अनिल सिंह उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / फेस्टिवल सीजन में रिकार्ड हीरो बाइक सेल कर शिवा हीरो बना गाजीपुर में नंबर वन, मैनेजमेंट कर्मचारियो को किया सम्मानित
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार श्रमिक को मारी टक्कर, मौत
गाजीपुर। अनियंत्रित स्कार्पियो ने कठवा मोड़ के पास बाइक सवार श्रमिक को रविवार की सुबह …