Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / आईडी मेमोरियल डिग्री कालेज का ऐलान: सामान्य, पिछड़े वर्ग विद्यार्थियों का आधे फीस व अनुसूचित जाति का जीरो बैंलेंस पर होगा बीएड में एडमिशन

आईडी मेमोरियल डिग्री कालेज का ऐलान: सामान्य, पिछड़े वर्ग विद्यार्थियों का आधे फीस व अनुसूचित जाति का जीरो बैंलेंस पर होगा बीएड में एडमिशन

गाजीपुर। आईडी मेमोरियल डिग्री कालेज आनंद बिहार मुड़वल फतेउल्‍लाहपुर गाजीपुर के प्रबंध निदेशक आनंद सिंह ने बताया कि बीएड में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। कालेज का कोड एसपी-2970 है। उन्‍होने बताया कि प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया है कि बीएड में प्रवेश लेने वाले सामान्‍य और पिछड़े वर्ग के छात्रों का प्रवेश आधी फीस पर किया जायेगा। इसी क्रम में अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र-छात्राओं का प्रवेश जीरो बैंलेस पर किया जायेगा। उन्‍होने बताया कि जनपद में सूखे की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्‍होने बताया कि बीएड कोर्स में कुशल शिक्षक के साथ-साथ अन्‍य सुविधाएं भी उपलब्ध है। उन्‍होने बताया कि इच्‍छुक छात्र मोबाइल नम्‍बर 9415862312, 7905128998, 8318839077, 7007905512 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। आनंद सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पीजी कालेज गोराबाजार चौराहा के बगल में स्थित आनंद भवन में काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: 10 मई को भाजपा प्रत्‍याशी करेगें नामांकन- जिलाध्‍यक्ष सुनील सिंह

गाजीपुर। भाजपा के जिलाध्‍यक्ष सुनील सिंह ने बूथ अध्‍यक्षो के सम्‍मेलन में बताया कि भाजपा …