शिवकुमार
गाजीपुर। देश के सबसे बड़े मीडिया समूह दैनिक भास्कर ने गाजीपुर के सपूत मुकेश यादव को प्राइड ऑफ सेट्रल इंडिया 2023 के सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। दैनिक भास्कर समूह के मैनेजमेंट कमेटी ने बताया कि इस सम्मान के तहत अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सक, इंजीनियर्स, प्रोफेसर, समाजसेवी, व्यवसायी, बिल्डर्स, आदि 29 प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया जायेगा। मुकेश यादव के सम्मान से जिले और प्रदेश का मध्यप्रदेश में सम्मान बढ़ा है। मुकेश यादव के सम्मानित होने पर पूरे गाजीपुर में खुशी की लहर दौड़ गयी है। उनके शुभचिंतक उन्हे बधाई दे रहे हैं। मुकेश यादव का जन्म जमानियां ब्लाके के सब्बलपुर गांव में हुआ है। उनके पिता का नाम रमाशंकर सिंह यादव है। वह किसान परिवार से संबंध रखते हैं। मुकेश यादव ने बीकाम की पढ़ाई कर कीर्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी गांधीधाम गुजरात में सुप्रवाईजर के पद पर कार्य करते हुए सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक की डिग्री प्राप्त किया। मुकेश यादव शुरु से ही कठिन परिश्रम और लगनशील युवा थे। गुजरात में ही ठेकेदारी का कार्य शुरु किया। अपने मेहनत के बदौलत धीरे-धीरे उन्होने मध्यप्रदेश में अपना कारोबार स्थापित किया। कुछ ही समय में मेहनत के बदौलत मुकेश यादव की गिनती मध्यप्रदेश के बड़े ठेकेदारों में होने लगी और वह मुकेश कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक बन गये। वर्तमान समय में मुकेश कंस्ट्रक्शन कंपनी करीब 150 करोड़ रुपये की प्रथम श्रेणी की कंस्ट्रक्शन कंपनी है जिसकी सालाना टर्नओवर लगभग 40 करोड़ रुपया है। मुकेश यादव कारोबार के साथ-साथ अपने जन्मभूमि जमानियां से लगातार जुड़ कर समाजसेवा में लगे रहे। लोगों के अपील पर उन्होने अपनी पत्नी कुसुमलता यादव को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ाया। इस चुनाव में कुसुमलता यादव को भारी बहुमत से जीत मिली। जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद समाज के बुद्धिजीवियों के अपील पर मुकेश यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा। सपा में आंतरिक कलह और गुटबाजी के चलते उन्हे पराजय मिली। इसके बावजूद मुकेश यादव ने बिना निराश हुए आज भी अपने माटी से जुड़े हुए है और समाजसेवा में लगे हुए हैं। दैनिक भास्कर प्राइड ऑफ सेंट्रल इंडिया 2023 के सम्मान पर अपने नाम की घोषणा पर मुकेश यादव ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि इससे गाजीपुर के युवाओं में एक नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होने युवाओं से कहा कि सच्ची निष्ठा, ईमानदारी और मेहनत के बल पर सबकुछ हासिल किया जा सकता है।